Ahaan Panday Biography in Hindi

Ahaan Panday Biography in Hindi: क्या अहान पांडे हैं चंकी पांडे के बेटे? जानें उनके बारे में

Ahaan Panday Biography in Hindi: जुलाई 2025 में सोशल मीडिया पर जहां देखो वहां फिल्म सैयारा का क्रेज देखने को मिला, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया. इंस्टाग्राम पर तो हर दूसरी रील इसी फिल्म या गाने से रिलेटेड देखने को मिली. 18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और कम समय में फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. फिल्म में जो लीड एक्टर नजर आए उनका नाम अहान पांडे है जो एक्ट्रेस अनन्या पांडे के भाई हैं लेकिन क्या वो चंकी पांडे के बेटे हैं?

फिल्म सैयारा (Saiyaara) से डेब्यू करने वाले अहान पांडे के चर्चे खूब रहे और अब उनके पास कई फिल्मों के ऑफर हैं. अहान पांडे बॉलीवुड के फेमस एक्टर चंकी पांडे और एक्ट्रेस अनन्या पांडे के रिश्तेदार हैं लेकिन वो रिश्ता क्या है? इसके बारे में हर किसी के मन में सवाल आया लेकिन वो रिश्ता क्या है, आज इसी टॉपिक पर हम आपको बताएंगे.

कौन हैं अहान पांडे? (Ahaan Panday Biography in Hindi)

23 दिसंबर 1997 को मुंबई में जन्में अहान पांडे के पापा चिक्की पांडे हैं जो चंकी पांडे के छोटे भाई हैं. अहान की सगी बहन अलाना पांडे हैं जबकि अहाना और रायसा पांडे अहान पांडे की कजिन सिस्टर्स हैं. अहान ने फिल्म सैयारा से बॉलीवुड डेब्यू किया है और पहली ही फिल्म से वो स्टार बन गए हैं.

हर कोई उनकी ही बात कर रहा और ऐसा काफी समय बाद हुआ है जो किसी सेलिब्रिटी का बेटा हो और उसकी फिल्म ने इतनी लोकप्रियता बटोरी हो. फिल्म में अहान के काम की भी तारीफ हो रही है, वहीं इसकी लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा हैं जिनकी ये दूसरी फिल्म है.

फिल्म सैयारा ने कितनी कमाई की थी?

‘आशिकी 2’, ‘एक विलेन’, ‘मलंग’, ‘आवारपन’, ‘जहर’ और ‘कलयुग’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के डायरेक्टर मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयारा एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है. फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आए थे.

वहीं शाद रंधावा, वरुण बडोला, शान ग्रोवर, रितिका मुर्ती और आलम खान जैसे कलाकारों ने भी अहम किरदार निभाए थे. Sacnilk के मुताबिक, महज 45 करोड़ में बनी फिल्म सैयारा ने 569.75 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट ब्लॉकबस्टर था और यंगस्टर्स को ये फिल्म सबसे बेहतरीन लगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top