Priyanka Chopra Struggle Story: इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस ने हॉलीवुड और बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है. प्रियंका ने अपनी काबिलियत से पहचान बनाई लेकिन उनकी ये राह कभी आसान नहीं रही. जब इंडस्ट्री में कोई नया आता है तो उसे प्रोबलम फेस करनी पड़ती है ऐसा उनके साथ भी हुआ. कई इंटरव्यूज में प्रियंका चोपड़ा ने अपने संघर्ष के दिनों की बातें शेयर की हैं. ऐसा ही एक खुलासा उन्होंने एक फिल्म प्रोड्यूसर के लिए किया था जिसने कहा था कि वो उन्हें अंडरवियर में देखना चाहता है. प्रोड्यूसर की ऐसी डिमांड के कारण प्रियंका को फिल्म छोड़नी पड़ी थी.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने संघर्ष पर की खुलकर बात (Priyanka Chopra Struggle Story)
एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने साल 2002 का एक किस्सा सुनाया. प्रियंका ने कहा, ‘मैं एक फिल्म अंडरकवर एजेंट का रोल प्ले कर रही थी. एक सीन में मुझे एक व्यक्ति को बहकाना था जिसके लिए मुझे कपड़े उतारने होते हैं. इसलिए इस सीन के लिए मैं ज्यादा कपड़े पहनना चाहती थी पर ऐसा हो नहीं पाया. प्रोड्यूसर ने कहा वो मुझे अंडरवियर में देखना चाहता है नहीं तो कोई इस फिल्म को क्यों देखेगा?’
प्रियंका ने आगे कहा, ‘वो इतना अमानवीय लगा और मुझे महसूस हुआ कि मेरा हुनर किसी काम का नहीं. दो दिन काम करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं फिल्म से बाहर हो गई हैं और मुझे उनका पैसा लौटाना होगा. उसके बाद मुझे वो फिल्म छोड़ना पड़ा और 2002 में तमिल फिल्म थमिजहन से करियर शुरू किया.’
प्रियंका चोपड़ा का बॉलीवुड करियर (Priyanka Chopra Career)
साल 2002 में तमिल फिल्म थमिजहन से अपना करियर शुरु किया था. बॉलीवुड में प्रियंका ने साल 2003 में आई फिल्म द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई से डेब्यू किया. इसके बाद प्रियंका ने फैशन, बर्फी, डॉन, एतराज, मैरी कॉम, अग्निपथ, दोस्ताना, मुझसे शादी करोगी और बाजीराव मस्तानी जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं. प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड की कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. इसके अलावा प्रियंका गाना गाने का भी शौक रखती हैं. प्रियंका को बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ कहते हैं लेकिन अब वो इंटरनेशनल स्टार हैं.