Priyanka Nick Love Story

Priyanka Nick Love Story: कब और कैसे शुरू हुई थी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की लव स्टोरी? यहां जानें सबकुछ

Priyanka Nick Love Story: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) 2016 के आस-पास हॉलीवुड चली गईं, जहां उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज कीं. साथ ही बॉलीवुड में भी उनका करियर चल रहा है, अब तो प्रियंका साउथ सिनेमा में भी हाथ आजमा रही हैं. करियर के साथ-साथ प्रियंका अपनी पर्सनल लाइफ को भी अच्छे से चला रही हैं जिसमें उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) का बहुत ख्याल रखती हैं.

1 दिसंबर 2018 को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भारत में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज के साथ शादी की थी. 2025 में प्रियंका और निक अपनी शादी की 7वीं सालगिरह मना रहे हैं. प्रियंका से निक लगभग 10 साल छोटे हैं और लोगों को लगा था कि इनकी जोड़ी ज्यादा समय तक नहीं टिकेगी लेकिन प्रियंका ने सभी को गलत साबित किया. निक के साथ वो बहुत खुश हैं और ये लव स्टोरी कब या कैसे शुरू हुई, आइए आपको बताते हैं.

कैसे शुरू हुई ती प्रियंका चोपड़ा और निक की लव स्टोरी? (Priyanka Nick Love Story)

ऐसा बताया जाता है कि निक ने सितंबर 2016 की शुरुआत में प्रियंका चोपड़ा को सोशल मीडिया पर मैसेज किया था. इसके बाद 2017 में इनकी मुलाकात The Vanity Fair Oscar Party में हुई. इसके बाद से ही प्रियंका और निक एक-दूसरे को डेट करने लगे थे लेकिन उन्होंने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक से छुपाकर रखा. मेट गाला 2017 में निक और प्रियंका पहली बार साथ में पब्लिकली दिखे और लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि इनका अफेयर चल रहा है.

18 जुलाई 2018 को प्रियंका ने अपने बर्थडे पर सगाई की खबर फैंस को दी, और तब निक के साथ प्रियंका ने अपना रिश्ता एक्सेप्ट किया. वहीं उसी साल 1 दिसंबर को प्रियंका ने भारत के राजस्थान जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में धूमधाम के साथ निक जोनस के साथ शादी की.

उन्होंने हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाज के साथ शादी की जिसमें निक जोनस का पूरा परिवार और फैमिली फ्रेंड्स शामिल हुए. 15 जनवरी 2022 को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस सेरोगेसी के जरिए एक बेटी के माता-पिता बने. फिलहाल वो एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं और अपनी शादी की सातवीं सालगिरह इस साल मना रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा का फिल्मी करियर (Priyanka Chopra Bollywood Career)

18 जुलाई 1982 को झारखंड के जमशेदपुर में जन्मीं प्रियंका चोपड़ा के पिता डॉक्टर अशोक चोपड़ा थे जो कि आर्मी में नौकरी करते थे. वहीं इनकी मां मधु चोपड़ा भी फिजीशियन हैं. 2000 में प्रिंयका चोपड़ा ने 95 कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद प्रियंका को अब्बास मुस्तान की फिल्म हमराज (2002) ऑफर हुई थी लेकिन किसी वजह से उन्हें फिल्म से हटा दिया गया.

इसके बाद प्रियंका ने तमिल फिल्म Thamizhan से एक्टिंग डेब्यू किया. वहीं बॉलीवुड में इनकी पहली फिल्म द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई (2003) थी जिसमें इनका सपोर्टिंग रोल था. इसके बाद प्रियंका ने ‘अंदाज’ (2003), ‘मुझसे शादी करोगी’ (2004), ‘ऐतराज’ (2004), ‘डॉन’ (2006), ‘फैशन’ (2008), ‘कमीने’ (2009), ‘7 खून माफ’ (2011), ‘बर्फी’ (2012), ‘मैरी कॉम’ (2014), ‘बाजीराव मस्तानी’ (2015), ‘जय गंगाजल’ (2016), ‘द स्काई इज पिंक’ (2019) जैसी फिल्मों में शानदार काम किया. वहीं हॉलीवुड में भी प्रियंका का बेहतरीन करियर चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top