Ekta Kapoor 7 Naagin Name

Ekta Kapoor 7 Naagin Name: एकता कपूर ने किन 7 एक्ट्रेसेस को बनाया अपने सुपरहिट शो की ‘नागिन’?

Ekta Kapoor 7 Naagin Name: टीवी की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने ना जाने कितने आम कलाकारों को स्टार बनाया है. फैमिली ड्रामा हो या रोमांटिक लव स्टोरी, हॉरर शो हो या नागिन जैसा माइथोलॉजी पर आधारित सीरियल, एकता कपूर ने हर तरह के शो से अलग-अलग कलाकारों को काम देकर उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. एकता कपूर का नया सीरियल ‘नागिन 7’ जल्द ही कलर्स पर शुरू होगा. सीरियल में इस बार नागिन का रोल Bigg Boss 16 के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में एक प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) निभाएंगी.

‘नागिन 7’ में प्रियंका चाहर का लुक कैसा होगा इसके बारे में Bigg Boss 19 में दिखाया जा चुका है. इसके अलावा कलर्स पर हाल-फिलहाल में जितने भी रियलिटी शो या सीरियल आ रहे हैं, उनमें ‘नागिन 7’ में प्रियंका का लुक दिखाया जा चुका है. इसके पहले एकता कपूर ने किन-किन एक्ट्रेसेस को बतौर नागिन लॉन्च किया था, आइए इसके बारे में बताते हैं.

एकता कपूर ने इन एक्ट्रेसेस को बनाया ‘नागिन’ (Ekta Kapoor 7 Naagin Name)

एकता कपूर ने अपने प्रोडक्शन बालाजी टेलीफिल्म्स में कई सीरियल बनाए और ‘नागिन’ की शुरुआत भी उन्होंने इसी कंपनी से की थी.

लगभग 10 सालों में नागिन के 6 सीजन आ चुके हैं और सभी सुपरहिट रहे. लोगों को नागिन की कहानी में खास दिलचस्पी है और इसी से इसकी लीड एक्ट्रेसेस को लोकप्रियता भी मिली.

मौनी रॉय (Mouni Roy)

2015 में शुरू हुए नागिन सीजन 1 में मौनी ने लोगों का दिल खूब जीता था. इसके बाद दूसरे सीजन में भी लीड नागिन मौनी रॉय ही बनी थीं, इसके बाद ही उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ऑफर हुई थी और वो बॉलीवुड चली गई थीं. इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला कि वो वापस टीवी की दुनिया में कदम रख सकें.

अदा खान (Adaa Khan)

मौनी रॉय के बाद अदा खान को नागिन 3 में लीड एक्ट्रेस बनने का मौका मिला था. अदा खान ने भी लोगों का दिल जीता और नागिन की लेगेसी को आगे बढ़ाने में कामयाब हुईं. ये सीजन भी काफी पसंद किया गया था लेकिन नागिन 4 में लीड एक्ट्रेस का चेहरा बदल गया था.

सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti)

नागिन 4 में लीड एक्ट्रेस सुरभि बनीं और उन्होंने नागिन बनकर दर्शकों को डराया भी और खूब रुलाया भी था. सुरभि ने इससे पहले डेली सोप किए थे लेकिन नागिन के तौर पर भी उनके काम को पसंद किया गया. इस सीजन में अनीता हसनंदानी की झलक दिखाई गई थी जिसे अगले सीजन में उन्होंने आगे बढ़ाया.

अनिता हस्सनंदनी (Anita Hassanandani)

अनीता को नागिन 5 में लिया गया था और वो लीड एक्ट्रेस के तौर पर लोगों को डराने में कामयाब हुईं. नागिन के सभी सीजन का कनेक्शन कहीं ना कहीं एक-दूसरे से बना हुआ है. इससे ही दर्शक रिलेट करते हैं और इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं.

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)

बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी को एकता कपूर ने नागिन 6 के लिए तेजस्वी को उसी रियलिटी शो से चुना था. तेजस्वी को उस रोल में खूब पसंद किया गया और नागिन-6 दो साल (2022-2023) कलर्स पर चला. अब फैंस नागिन 7 का इंतजार कर रहे हैं जिसमें प्रियंका के किरदार को देखने की एक्साइटमेंट है.

कब से शुरू होगा ‘नागिन 7’? (Naagin 7 Release Date)

एकता कपूर के आने वाले सीरियल नागिन 7 की अनाउंसमेंट तो ‘बिग बॉस 19’ में हो चुकी है लेकिन इसकी आधिकारिक रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है. अभी ये जल्द आएगा, यही बताया जा रहा है लेकिन नागिन के रूप में प्रियंका चाहर चौधरी का फेस रिवील कर दिया गया है और फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागिन 7 में प्रियंका चाहर के अलावा ईशा सिंह और करण कुंद्रा भी नजर आएंगे, इस बार का सीजन काफी रोमांच से भरा होने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top