Dharmendra Struggle Story: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 की उम्र में निधन हो गया है. 24 नवंबर 2025 को धर्मेंद्र के निधन की खबर आई जिसके बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. धर्मेंद्र पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. धर्मेंद्र ने लगभग 65 साल फिल्म इंडस्ट्री में काम किया जिसमें उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे और आखिरी समय तक उन्होंने फिल्में कीं. धर्मेंद्र पंजाब के एक छोटे शहर से एक्टर बनने मुंबई आए थे और उन्हें प्रेरणा दिलीप कुमार (Dilip Kumar) से मिली थी.
8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नरसाली में जन्में इनका पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल था. धर्मेंद्र ने लुधियाना के सरकारी स्कूल में पढ़ाई की थी, जहां उनके पिता हेडमास्टर थे.
धर्मेंद्र दिलीप कुमार के बहुत बड़े फैन थे और उनकी तरह बनने की इच्छा रखते हुए बॉम्बे (अब मुबंई) पहुंच गए. यहां उनका करियर कैसे शुरू हुआ, धर्मेंद्र की पहली फिल्म कौन सी थी और उनकी लाइफ में क्या-क्या हुआ, आइए बताते हैं.
धर्मेंद्र का शुरुआती करियर (Dharmendra Early Career)
60 के दशक में धर्मेंद्र मुंबई आए और यहां फिल्मफेयर मैगजीन नेशनली न्यू टैलेंट का अवॉर्ड जीता था. उसी दौर में धर्मेंद्र ने मोस्ट हैंडसम मैन का भी खिताब जीता था और उन्हें उस दौर का सबसे दमदार एक्टर माना जाता था. इतना सब होने के बाद भी धर्मेंद्र को आसानी से काम नहीं मिला और फिल्मों में काम करने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था.

मुश्किल से धर्मेंद्र को एक फिल्म मिली लेकिन उसकी फीस बहुत कम थी. जी हां, आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि 1960 में रिलीज हुई फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे के लिए धर्मेंद्र को महज 51 रुपए फीस मिली थी. इसमें लीड एक्टर बलराज साहनी, कुमकुम और ऊषा किरण थे, वहीं धर्मेंद्र सेकेंड लीड रोल में थे. इस फिल्म के बाद उन्होंने कई फिल्में कीं और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
धर्मेंद्र की बेस्ट फिल्में (Dharmendra Best Movies)
धर्मेंद्र ने आखिरी समय तक फिल्में कीं इसलिए उनका फिल्मी करियर 65 साल तक चला. इन सालों में धर्मेंद्र ने 300 से ज्यादा फिल्में कीं जिनमें से ज्यादातर सफल रहीं. धर्मेंद्र ने वैसे तो कई हिट, सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर फिल्में कीं लेकिन कुछ फिल्मों ने उनके करियर को यादगार बना दिया.

उन फिल्मों में ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘सत्यकाम’, ‘यादों की बारात’, ‘हकीकत’, ‘सीता और गीता’, ‘प्रतिज्ञा’, ‘धरम वीर’, ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘जुगनू’, ‘शालीमार’, ‘चरस’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘जीवन मृत्यु’, ‘आंखें’, ‘दोस्त’, ‘दिल्लगी’, ‘आया सावन झूम के’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘अपने’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ और ‘तेरी बातों में उलझा जिया’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ (Dharmendra Personal Life)
1954 में धर्मेंद्र की शादी उनके पिता ने प्रकाश कौर के साथ करवा दी थी, तब धर्मेंद्र की उम्र 19 साल की थी. प्रकाश कौर से धर्मेंद्र के चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता और विजेता हुए. फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उनकी मुलाकात हेमा मालिनी से हुई और कई साल रिलेशन में रहने के बाद उन्होंने 1980 में हेमा से शादी कर ली थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र को तलाक नहीं दिया था और हिंदू मैरिज एक्ट में एक शादी के रहते दूसरी नहीं कर सकते. इसलिए बताया जाता है कि धर्मेंद्र ने उस समय इस्लाम अपना लिया था और निकाह के समय धर्मेंद्र का नाम दिलावर खान, वहीं हेमा का नाम आएशा हो गया था. हालांकि, कपल ने हमेशा हिंदू धर्म का ही पालन किया. हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं. दो शादियां होने के बाद भी धर्मेंद्र ने दोनों का ख्याल रखा और अपने बच्चों को हमेशा बराबर प्यार दिया.
धर्मेंद्र की डेथ कैसे हुई? (Dharmendra Death Cause)
सुपरस्टार धर्मेंद्र की उम्र 89 की थी और 8 दिसंबर 2025 को वो अपना 90वां बर्थडे मनाने वाले थे. धर्मेंद्र वैसे तो फिट थे, जिसे आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देख भी सकते हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी वो स्विमिंग करते थे, जिम जाते थे और फिटनेस का ख्याल भी रखते थे.
उम्र इतनी थी कि उनका हर महीने चेकअप होता था और इसी साल नवंबर की शुरुआत में उन्हें कुछ हेल्थ इश्यू हुआ जिसके बाद वो ठीक होकर घर आ गए. वहीं 24 नवंबर को धर्मेंद्र ने अपने मुंबई स्थित घर में आखिरी सांस ली. धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस होगी जो इसी साल 25 दिसंबर को रिलीज होगी.