Bollywood First Blockbuster Movie

Bollywood First Blockbuster Movie: किस स्टार ने दी थी पहली 1 करोड़ी बॉलीवुड फिल्म? इस सुपरस्टार के नाम रहा रिकॉर्ड

Bollywood First Blockbuster Movie: आज के समय में फिल्मों की कमाई पर 500 या हजार करोड़ से नीचे की बात नहीं होती है. जब आमिर खान ने पहली 100 करोड़ी फिल्म गजनी दी थी तब उसका रिकॉर्ड शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी ने तोड़ा था. इससे कई साल पहले की बात करते हैं जब हिंदी सिनेमा को पहली 1 करोड़ी फिल्म मिली थी. जिसे 40 के दौर में उस समय के सुपरस्टार अशोक कुमार ने दी थी.

जी हां, 1943 में अशोक कुमार स्टारर एक फिल्म आई थी जिसे इंडियन सिनेमा की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म मानी जाती है. इस लिहाज से अशोक कुमार (Ashok Kumar) को भारतीय सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाए तो गलत नहीं होगा. वो फिल्म कौन सी थी, उसे किसने बनाया, कौन कौन नजर आया था और फिल्म ने कितनी कमाई की थी, आइए इसपर डिटेल में बात करते हैं…

पहली 1 करोड़ी बॉलीवुड फिल्म कौन सी थी? (Bollywood First Blockbuster Movie)

1943 में फिल्म किस्मत रिलीज हुई थी जिसके डायरेक्टर ज्ञान मुखर्जी थे और प्रोड्यूसर एस मुखर्जी थे. फिल्म में अनिल बिस्वास का म्यूजिक था और फिल्म को उस दौर की सबसे बड़ी प्रोडक्शन कंपनी बॉम्बे टॉकीज बैनर तले बनाया गया था. फिल्म में अशोक कुमार लीड एक्टर और मुमताज शांति लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आए थे. इसी फिल्म से मशहूर कॉमेडियन महमूद ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किए थे.

अगर कमाई की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महज 5 लाख के बजट में बनी फिल्म किस्मत ने शुरुआती कुछ महीनों में 1 करोड़ की कमाई कर ली थी और फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 2 करोड़ का हुआ था. इस फिल्म को इंडियन सिनेमा की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म माना जाता है और एक करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली ये पहली भारतीय फिल्म साबित हुई थी.

कौन थे अशोक कुमार? (Who was Ashok Kumar)

13 अक्टूबर 1911 को बिहार में जन्में अशोक कुमार का रियल नेम कुमुदलाल कुंजीलाल गांगुली था. वहीं 10 दिसंबर 2001 को मुंबई में उनका निधन हो गया था. 1936 में फिल्म जीवन नैया से डेब्यू करने वाले अशोक कुमार ने कई दशक तक हिंदी सिनेमा पर राज किया था और 40 के दौर में लोग उनके नाम पर फिल्में देखने जाया करते थे. फिल्म किस्मत के बाद से अशोक कुमार की इमेज भी सुपरस्टार की हो गई थी. अशोक कुमार ने ‘चलती का नाम गाड़ी’, ‘छोटी सी बात’, ‘हावड़ा ब्रिज’, ‘महल’, ‘पाकिजा’, ‘जेवेल थीफ’, ‘खूबसूरत’, ‘दीदार’, ‘दुनिया’, ‘बंदिनी’, ‘गुमराह’, ‘पूरब पश्चिम’, ‘मेहरबान’, ‘अफसाना’ जैसी कई कमाल की फिल्में की थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top