Zubeen Garg Bollywood Songs: 19 सितंबर 2025 को असामी सिंगर जुबीन गर्ग का निधन हो गया था. उनकी डेथ सिंगापुर में हुए एक हादसे की वजह से हुई थी और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. जुबीन गर्ग ने असामी गानों (Assamese Songs) से करियर की शुरुआत की थी और बाद में बंगाली, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मणिपुरी, मलयालम और अंग्रेजी भाषाओं के अलावा हिंदी में भी गाने गाए थे जो सफल रहे. जुबीन गर्ग को असम में बहुत माना जाता था और कई लोग तो उनकी पूजा तक करते थे.
18 नवंबर 1972 को मेघालय के तुरा में जन्में जुबीन गर्ग मूलरूप से असम के रहने वाले थे. 52 साल की उम्र में जुबीन की डेथ न्यूज जब आई तो फैंस का दिल टूट गया और असम में तीन दिन का राजकीय शोक भी रखा गया था.
म्यूजिक करियर के अलावा जुबीन समाज सेवक भी थे और उन्होंने बहुत से लोगों की मदद की थी. जुबीन की आवाज का हर कोई दीवाना था और उनके हिंदी गाने तो कमाल के थे.
जुबीन गर्ग के बॉलीवुड गाने (Zubeen Garg Bollywood Songs)
जुबीन गर्ग ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में की थी लेकिन बॉलीवुड में वो 2000 की शुरुआत में आए थे. इन्होंने कई साल इंडस्ट्री के लिए गाए लेकिन फिर वापस असम गए और वहां कई लाइव कॉन्सर्ट चैरिटी के लिए करने लगे. बॉलीवुड में उनके यहां बताए गए इन 5 गानों को कभी कोई नहीं भूल सकता है.
‘या अली’ (Ya Ali): 2006 में रिलीज हुई फिल्म गैंगस्टर्स: अ लव स्टोरी में जुबीन गर्ग का एक सोलो गाना था. फिल्म में प्रीतम का म्यूजिक था जबकि या अली नाम का गाना जुबीन ने गाया था. फिल्म में इमरान हाशमी, कंगना रनौत और शाइनी आहूजा नजर आए थे और इसे अनुराग बासु ने डायरेक्ट किया था.
‘दिल तू ही बता’ (Dil Tu Hi Bataa): 2013 में रिलीज हुई फिल्म कृष 3 का ये रोमांटिक गाना जुबीन गर्ग और अलीशा चिनाय ने गाया था. गाने को ऋतिक रोशन और कंगना रनौत पर फिल्माया गया था जबकि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी लीड रोल में थीं. फिल्म को राकेश रोशन ने डायरेक्ट की थी और म्यूजिक राजेश रोशन थे.
‘जानें क्या’ (Jaane Kya): 2006 में रिलीज हुई फिल्म प्यार के साइड इफेक्ट्स का ये गाना है. फिल्म को साकेत चौधरी ने डायरेक्ट किया था जबकि म्यूजिक प्रीतम का था. गाने को जुबीन ने गाया था जबकि इसे मल्लिका शेरावत और राहुल बोस पर फिल्माया गया था.
‘चांदनी रात’ (Chandni Raat): जुबीन गर्ग का ये एल्बम सॉन्ग है जो हिंदी में था और इस गाने को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जाता है. ये एक रोमांटिक गाना है जिसमें आपको जुबीन की जबरदस्त आवाज सुनने को मिलेगी.
‘सोचा नहीं था’ (Socha Nahin Tha): 2002 में रिलीज हुई फिल्म कांटे एक मल्टीस्टारर मूवी थी जो सफल हुई थी. इसके डायरेक्टर संजय गुप्ता थे और इसमें म्यूजिक लकी अली, विशाल शेखर और आनंद राज आनंद का म्यूजिक था. वहीं इस गाने को संजय दत्त, जुबीन गर्ग, आनंद राज आनंद और सुदेश भोसले ने गाया था.