Raanjhanaa Box Office Collection: फिल्म तेरे इश्क में का ट्रेलर 14 नवंबर को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में एक बार फिर आनंद एल राय एक ऐसी प्रेम कहानी दिखाने जा रहे हैं जिसे लोग दशकों तक याद रखेंगे जैसे आज भी फिल्म रांझणा की बात होती है. फिल्म रांझणा ने लोगों के दिलों में जगह बनाई और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने गजब का कलेक्शन किया था. धनुष (Dhanush) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की फिल्म रांझणा ने एक अलग ही छाप छोड़ी थी.
फिल्म रांझणा के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर आनंद एल राय ने ही फिल्म तेरे इश्क में बनाई है जो 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में आनंद एल राय ने एक बार फिर धनुष को ही लीड रोल में लिया है जबकि लीड एक्ट्रेस कृति सेनन हैं. फिल्म रांझणा ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की थी और फिर से आप इसे किस ओटीटी पर देख सकते हैं, आइए जानते हैं.
फिल्म रांझणा ने कितनी कमाई की थी? (Raanjhanaa Box Office Collection)
21 जून 2013 को फिल्म रांझणा रिलीज हुई थी जिसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आनंद एल राय थे. फिल्म में एआर रहमान का म्यूजिक था, जो फिल्म तेरे इश्क में भी है. फिल्म रांझणा में धनुष, सोनम कपूर लीड रोल में थे, वहीं अभय देओल, स्वरा भास्कर, मोहम्मद जिशान अय्युब, कुमुद मिश्रा जैसे कलाकारों ने भी अहम किरदार निभाए थे.

अगर कमाई की बात करें तो Sacnilk Sacnilk के मुताबिक, फिल्म रांझणा का बजट 30 करोड़ था जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 93.97 करोड़ था. फिल्म का वर्डिक्ट हिट था और बाद में इसे री-रिलीज भी की गई थी.
फिल्म रांझणा को किस ओटीटी पर देख सकते हैं? (Raanjhanaa on OTT)
फिल्म रांझणा में बनारस के एक मोहल्ले में कुंदन शंकर (धनुष) और जोया हैदर (सोनम कपूर) की कहानी को दिखाया गया है. कुंदन जोया को बचपन से पसंद करता था और टीनएज में उसने जोया को प्रपोज किया था. जोया भी उसके प्यार में पड़ जाती है लेकिन जोया के पापा (कुमुद मिश्रा) जोया को पढ़ने के लिए दिल्ली भेज देते हैं.
यहां कुंदन भी बड़ा हो जाता है और उसे लगता है कि जब जोया लौटेगी तो उसे उसका प्यार याद होगा लेकिन वो सब भूलकर आगे बढ़ जाती है. जोया को जसजीत सिंह (अभय देओल) से प्यार हो जाता है और फिर कहानी कैसे आगे बढ़ती है ये आपको फिल्म देखने पर पता चलेगा. फिल्म रांझणा को आप जी5 पर सबस्क्रिब्शन के साथ देख सकते हैं.