Tere Ishk Mein Trailer: अगर आपको प्यार, धोखा और जुनून की कहानी वाली फिल्में पसंद हैं तो धनुष (Dhanush) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की आने वाली फिल्म तेरे इश्क में जरूर देखें. इस फिल्म का ट्रेलर आज यानी 14 नवंबर को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में कृति और धनुष की जोड़ी से ज्यादा लोगों को इंतजार है कि इसकी कहानी कैसी होगी. हालांकि, ट्रेलर देखकर आपको कहानी का अंदाजा तो लग ही जाएगा कि ये फिल्म कैसी होने वाली है.
2013 में रिलीज हुई फिल्म रांझणा के मेकर्स ने फिल्म तेरे इश्क में बनाई है और लोग इस फिल्म को ‘रांझणा’ से भी कंपेयर किया जाएगा. फिल्म तेरे इश्क में का ट्रेलर कैसा है, इसमें कौन-कौन नजर आएगा, इसे किसने बनाया है और ये फिल्म कब रिलीज होगी, आइए इसकी पूरी डिटेल देते हैं.
कैसा है फिल्म तेरे इश्क में का ट्रेलर? (Tere Ishk Mein Trailer)
आनंद एल राय ने फिल्म तेरे इश्क में का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर धनुष, कृति सेनन और ए आर रहमान की आईडी को टैग करते हुए शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘पेश-ए-किस्मत है तेरे इश्क में. आनंद एल राय के ग्रैंड वर्ल्ड में पेश कर रहा हूं तेरे इश्क में का ट्रेलर. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.’
अगर आपने किसी से प्यार किया है तो फिल्म तेरे इश्क में का ट्रेलर देखकर कई चीजों से आप रिलेट कर पाएंगे. इस फिल्म में धनुष और कृति सेनन पर फिल्माई गई एक प्रेम कहानी दिखाई गई है जिसमें इश्क, धोखा और जुनून को अलग ही कहानी के साथ पेश किया गया है जो सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
‘तेरे इश्क में’ की रिलीज डेट क्या है? (Tere Ishk Mein Release Date)
आनंद एल राय के इसी पोस्ट में उन्होंने फिल्म तेरे इश्क में की रिलीज डेट बताई है. ये फिल्म 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आनंद एल राय हैं. वहीं ये फिल्म टी-सीरीज बैनर तले बनी है. फिल्म के गानों का म्यूजिक एआर रहमान ने तैयार किया है, वहीं इसके गाने इरशाद कामिल ने लिखे हैं. धनुष और कृति सेनन लीड रोल में हैं, वहीं दूसरे कैरेक्टर्स को फिल्म के ट्रेलर में नहीं दिखाया गया. इस फिल्म की कहानी देखने के लिए आपको 28 नवंबर तक का इंतजार करना होगा.