Om Shanti Om Box Office Collection: 9 नवंबर 2007 को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई थीं जिनके नाम ‘ओम शांति ओम’ और ‘सांवरिया’ हैं. फिल्म ओम शांति ओम से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने डेब्यू किया था और फिल्म सांवरिया से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जैसे स्टारकिड्स ने डेब्यू किया था. इन तीनों में बाजी दीपिका ने मारी क्योंकि उनकी फिल्म में उनके लीड एक्टर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) थे. ‘ओम शांति ओम’ ने जबरदस्त कमाई की थी और लोगों के दिलों में अलग ही छाप छोड़ गई थी.

फिल्म ओम शांति ओम की डायरेक्टर फराह खान थीं जिन्होंने इससे पहले फिल्म मैं हूं ना जैसी सुपरहिट मूवी बनाई थी. ‘ओम शांति ओम’ को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने प्रोड्यूस किया था जिसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बैनर तले बनाया गया. ‘ओम शांति ओम’ की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित थी जो लोगों के दिलों को छू गई और इसकी कमाई भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाल की हुई थी. आइए आपको ‘ओम शांति ओम’ की कमाई और कुछ दूसरी बातें बताते हैं.
‘ओम शांति ओम’ ने कितनी कमाई की थी? (Om Shanti Om Box Office Collection)
फिल्म ओम शांति ओम में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा किरण खेर, श्रेयष तलपड़े, अर्जुन रामपाल, यूविका चौधरी, जावेद शेख, नसीर अब्दुल्ला जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाए थे. वहीं फिल्म में फराह खान ने रेखा, जितेंद्र, धर्मेंद्र, करिश्मा कपूर, मिथुन, उर्मिला मातोडकर, रानी मुखर्जी, गोविंदा, संजय दत्त, सलमान खान, सैफ अली खान समेत कई बड़े सितारों का कैमियो रखा था, वो भी एक ही गाने में जो एक रिकॉर्ड है.

अगर फिल्म ओम शांति ओम की कमाई की करें तो Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ओम शांति ओम का बजट 38 करोड़ था, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 148.20 करोड़ का था. फिल्म का वर्डिक्ट ब्लॉकबस्टर था और शायद ही कोई होगा जिसे ये फिल्म पसंद ना आई हो.
किस ओटीटी पर देख सकते हैं ‘ओम शांति ओम’? (Om Shanti Om on OTT)
फिल्म ओम शांति ओम में एक जूनियर कलाकार ओम मखीजा (शाहरुख खान) की कहानी को दिखाया गया है जो 70’s की सुपरस्टार शांति प्रिया (दीपिका पादुकोण) से प्यार करता है और बड़ा स्टार भी बनना चाहता है. प्रिया प्रोड्यूसर मुकेश मेहरा (अर्जुन रामपाल) से प्यार करती हैं, लेकिन मुकेश उसे धोखे से मार देता है और उसे बचाने वाले ओम की भी डेथ हो जाती है.
अब इनका पुनर्जन्म होता है और ओम मखीजा अगले जन्म में ओम कपूर बन जाता है जो सुपरस्टार होता है, वहीं शांति प्रिया की तरह दिखने वाली सैंडी ओम कपूर की लाइफ में आती है. फिल्म में ओम मुकेश से कैसे बदला लेता है, ये देखना काफी दिलचस्प है. फिल्म में एक्शन, रोमांस, ड्रामा और इमोशन खूब देखने को मिलेगा और फिल्म ओम शांति ओम को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.