Anu Agarwal Biography: 90 के दशक में एक ऐसी रोमांटिक फिल्म रिलीज हुई थी जिसने कई जबरदस्त गाने दिए और इस फिल्म से दो नए चेहरे ने डेब्यू किया था. उस फिल्म का नाम आशिकी (Aashiqui) था जिसमें राहुल रॉय (Rahul Roy) और अनु अग्रवाल ने बॉलीवुड में कदम रखा था. अनु अग्रवाल अब 57 साल की हो गई हैं और फिल्म इंडस्ट्री से काफी दूर हैं. फिल्मों में उनकी शुरुआत तो अच्छी हुई थी लेकिन एक हादसे ने उनका पूरा जीवन बदल दिया और करियर कहीं दूर पीछे छूट गया.
11 जनवरी 1969 को दिल्ली में जन्मीं अनु अग्रवाल ने 8वीं कक्षा से ही थिएटर करना शुरू कर दिया था. जब वो 10वीं में थीं तब थिएटर के ही एक प्ले के लिए उन्होंने स्क्रिप्ट भी लिखी थी. दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाली अनु को सोशलॉजी सब्जेक्ट में गोल्ड मेडल भी मिला था. इसके बाद उनका एक्टिंग करियर कैसे शुरू हुआ और किस हादसे ने उनकी लाइफ बदल दी, आइए उनके बारे में सबकुछ बताते हैं.
अनु अग्रवाल का फिल्मी करियर (Anu Agarwal Biography)
ग्रेजुएशन के बाद अनु अग्रवाल ने दिल्ली में ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. पहली बार उन्हें दूरदर्शन के सीरियल बहाने (1988) में देखा गया था. यहीं से उन्हें महेश भट्ट की अपकमिंग फिल्म आशिकी के ऑडिशन के लिए मुंबई बुलाया गया और वहां वो सिलेक्ट भी हो गईं. 1990 में रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म आशिकी रिलीज हुई जिसमें उनके साथ राहुल रॉय ने डेब्यू किया था और वो उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हुई थी.

उसी फिल्म से कुमार सानू और अनुराधा पोडवाल जैसे कमाल के सिंगर्स को भी टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार ने बड़ा ब्रेक दिया था. फिल्म ने सभी की लाइफ बना दी थी और अनु अग्रवाल ने उसके बाद कई फिल्में साइन कीं. उसी बीच अनु ने ‘गजब तमाशा’, ‘किंग अंकल’, ‘खल-नाईका’, ‘द क्लाउड डोर’, ‘जनम कुंडली’, ‘राम शास्त्र’ और ‘रिटर्न्स ऑफ जेवेल थीफ’ जैसी फिल्में कीं. 1999 में अनु के साथ ऐसा हादला हुआ जिसने उनकी पहचान तक छीन ली थी.
अनु अग्रवाल के साथ कैसा हादसा हुआ? (Anu Aggarwal Accident)
1997 में अनु अग्रवाल ने बिहार स्कूल ऑफ योगा में कर्मयोगी के तौर पर योगा ज्वाइन किया था. उस सिलसिले में उनका अक्सर मुंबई से बिहार आना-जाना हुआ करता था और वो फ्लाइट से जाती थीं. एक बार वो वहीं से लौट रही थीं और दिल्ली से मुंबई बाय कार जा रही थीं. उस दौरान उनका एक एक्सीडेंट हुआ और उनकी कार पलट गई थी. उन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, करीब 29 दिन अनु कोमा में रहीं और फिर उनकी याद्दाश्त (Memory Loss) चली गई थी.

बताया जाता है कि उस एक्सीडेंट में अनु की बॉडी में कई गंभीर चोटें आई थीं और कई फ्रैक्चर्स भी हुए थे. होश आने के बाद वो लकवाग्रस्त (Paralyzed) हो गई थीं और फिर वो अपनी पहचान भूल गई थीं. एक इंटरव्यू में अनु अग्रवाल ने बताया था कि जब वो हॉस्पिटल में थीं तो उनकी मां उनकी ही फिल्में दिखाकर उन्हें उनकी पहचान याद दिलाती थीं लेकिन उन्हें कुछ याद नहीं आता था. काफी महीनों के बाद अनु ठीक हो गईं लेकिन उन्हें शॉर्ट टर्म मैमोरी लॉस हुआ और चेहरा का लुक भी बदल गया.
अनु अग्रवाल अब क्या करती हैं? (Anu Aggarwal Nowadays)
2001 में अनु अग्रवाल के कई इंटरव्यू सामने आए जिसमें बताया गया कि वो ग्लैमर की दुनिया छोड़ने के बाद एक्ट्रेस ने अध्यात्म और योगा के जरिए अपने आप को उस हादसे से उबारा. अब अनु मुंबई में अकेले रहती हैं और महाराष्ट्र के कई योगा-मेडिटेशन सेंटर्स से जुड़ी हैं, वहां लैक्चर देने जाती हैं और उसी के जरिए अपना गुजर-बसर कर रही हैं.
View this post on Instagram
अनु इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं, जहां उन्हें 1.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. अब अनु योगा और मेडिटेशन से जुड़े विज्ञापन भी करती हैं जिसकी झलक आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर देख सकते हैं. अनु अग्रवाल वापस चर्चा में तब आईं जब 2013 में फिल्म आशिकी 2 (Aashiqui 2) का प्रमोशन चल रहा था. तब पहली वाली आशिकी की टीम को कई रियलिटी शोज में एक बार फिर साथ लाया गया था.