Anil Kapoor Struggle Story: बॉलीवुड में जो आउटसाइडर्स उन्हें काम पाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन जब फिल्म निर्माता के बेटे और फिल्ममेकर के छोटे भाई को स्ट्रगल करना पड़ता है तो हैरान होने की बात होती है. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के साथ हुआ जिन्हे इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी. आज अनिल कपूर 69 साल के हो चुके हैं और फिल्म इंडस्ट्री में आये 40 साल से ज्यादा हो चुके हैं, इन सालों में अनिल कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्म की हैं.
24 दिसंबर 1956 को मुंबई में जन्मे अनिल कपूर के पिता फिल्म निर्माता सुरेंद्र कपूर थे. अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर फिल्ममेकर हैं और छोटे भाई संजय कपूर भी फिल्म एक्टर हैं. अनिल ने मुंबई के ही एक कॉलेज से ग्रैजुएशन किया था. अनिल कपूर के संघर्ष की कहानी से लेकर उनकी नेटवर्थ तक, आइये डिटेल में बताते हैं.
अनिल कपूर का शुरुआती करियर (Anil Kapoor Struggle Story)
70 के दशक में अनिल कपूर के पिता की बनाई फिल्में फ्लॉप हो रही थीं और उनकी आर्थिक खराब थी. उस दौरान अनिल कपूर को काफी संघर्ष करना पड़ा था. बताया जाता है कि अनिल की फैमिली मुंबई के चेम्बूर में रहती थी और काम के लिए उन्हें दूर जाना पड़ता था इसलिए उस दौर के बड़े फिल्ममेकर राज कपूर ने अपने गैराज में अनिल को रहने की जगह दी थी.

इसके बाद अनिल कुछ टाइम मुंबई की चॉल में भी रहे और यहां उनकी दोस्ती जैकी श्रॉफ से हुई थी. अनिल कपूर ने स्पॉट बॉय के तौर पर भी काम किया था. 1979 में अनिल कपूर की पहली फिल्म हमारे तुम्हारे रिलीज़ हुई थी जिसमे उनका छोटा सा रोल था.बतौर लीड एक्टर अनिल कपूर की पहली फिल्म वो सात दिन (1983) थी जिसमे उनके अपोजिट पद्मिनी कोल्हापुरी थीं. इसके बाद अनिल कपूर ने कई एक से बढ़कर एक फिल्में कीं.
अनिल कपूर की फिल्में (Anil Kapoor Bollywood Movies)
अनिल कपूर की पहली फिल्म वो सात दिन बड़ी हिट साबित हुई थी. इसके बाद उन्होंने ‘मिस्टर इंडिया’, ‘मशाल’, ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘किशन कन्हैया’, ‘ईश्वर’, ‘चमेली की शादी’, ‘कर्मा’, ‘त्रिमूर्ति’, ‘लम्हे’, ‘बेटा’, ‘मेरी जंग’, ‘परिंदा’, ‘ताल’, ‘दीवाना मस्ताना’, ”जांबाज, ‘जुदाई’, ‘घर हो तो ऐसा’, ‘लाडला’, ‘हम आपके दिल में रहते हैं’,

‘हमारा दिल आपके पास है’, ‘पुकार’, ‘नायक’, ‘मन’, ‘बीवी नंबर 1’, ‘घरवाली बाहरवाली’, ‘लोफर’, ‘जमाई राजा’, ‘वेलकम’, ‘नो एंट्री’, ‘जुग जुग जियो’ और ‘एनिमल’ जैसी कमाल की फिल्में दी हैं. इंडस्ट्री में अनिल कपूर को आए 40 साल से ज्यादा का समय हो चुका है, अभी भी वो अपनी कमाल की पारी से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं.
अनिल कपूर की फैमिली (Anil Kapoor Family Tree)
हिंदू पंजाबी परिवार में जन्में अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर हैं, जिनकी वाइफ बॉलीवुड स्टार श्रीदेवी थीं. दूसरे भाई एक्टर संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर हैं. अनिल कपूर की फैमिली में पिता प्रोड्यूसर थे, बड़े भाई फिल्ममेकर और छोटे भाई एक्टर हैं. वहीं भतीजा अर्जुन कपूर एक्टर है, दो भतीजियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर एक्ट्रेसेस हैं.
View this post on Instagram
अनिल कपूर ने 1984 में सुनीता से शादी की थी जिनसे उन्हें तीन बच्चे सोनम कपूर (एक्ट्रेस), रिया कपूर (प्रोड्यूसर) और हर्षवर्धन कपूर (एक्टर) हैं. सोनम कपूर ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की जिनसे उन्हें एक बेटा वायू है.
अनिल कपूर की संपत्ति कितनी है (Anil Kapoor Net Worth)
40 सालों से बतौर एक्टर अनिल कपूर लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. वहीं अनिल ने अपनी बेटी रिया के साथ प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया. अनिल कपूर एक फिल्म रोल के हिसाब से 6 से 12 करोड़ रुपए फीस लेते हैं, वहीं कैमियो का 2 करोड़ चार्ज करते हैं. किसी विज्ञापन के लिए अनिल कपूर की फीस 50 से 55 लाख रुपए है और इवेंट में जाने का उनका अलग से चार्ज है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल कपूर की नेटवर्थ 135 करोड़ रुपए के आस-पास है.