Shah Rukh Khan Upcoming Movie

Shah Rukh Khan Upcoming Movie: 2026 में स्वैग के साथ लौटेंगे शाहरुख खान, हो गया ऐलान

Shah Rukh Khan Upcoming Movie: 2023 में बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की तीन ऐसी बवाल फिल्में आईं जिन्होंने ना सिर्फ फैंस का दिल जीता बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा गईं. उन फिल्मों के नाम हैं पठान (Pathaan), जवान (Jawan) और डंकी (Dunki) इन तीनों फिल्मों ने मिलकर 2600 करोड़ का शानदार बिजनेस किया था. अब शाहरुख अपने उसी स्वैग के साथ 2026 में भी वापसी करेंगे. जिसका इंतजार फैंस को पिछले दो सालों से था अब वो खत्म हो चुका है.

जी हां, शाहरुख खान के 60वें बर्थडे पर उनकी आने वाली फिल्म किंग का ऐलान हो गया है. उस फिल्म का नाम किंग है और इसका टाइटल रिवील वीडियो सामने आ चुका है जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी किया जा रहा है. फिल्म किंग कैसी होगी, इसमें कौन-कौन होगा और कब रिलीज होगी, आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे.

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म (Shah Rukh Khan Upcoming Movie)

बॉलीवुड के किंग खान इस साल यानी 2025 में अपना 60वां बर्थडे मना मना रहे हैं. उनके फैंस ने इस दिन को खास बनाने के लिए हर साल की तरह उनके घर मन्नत के बाहर केक कटिंग की और बर्थडे सेलिब्रेट किया.

फैंस के इस प्यार के लिए शाहरुख ने तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और साथ ही रिटर्न गिफ्ट में अपनी आने वाली फिल्म का ऐलान कर दिया. शाहरुख की आने वाली फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से है और अब 2026 में वो इंतजार खत्म होगा. शाहरुख की अपकमिंग फिल्म किंग होगी जो 2026 के किसी भी महीने में बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है. फिल्म का टाइटल रिवील वीडियो शाहरुख ने खुद शेयर किया और इसे देखकर हर SRK फैन का दिल खुशी से झूम उठा.

ये एक जबरदस्त फिल्म साबित होने वाली है जिसे पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ही डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर खुद शाहरुख खान होंगे और इसी फिल्म से शाहरुख की लाडली सुहाना खान भी डेब्यू कर रही हैं. वहीं आईएमडीबी के मुताबिक, किंग में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और रानी मुखर्जी जैसे स्टार्स भी दिखेंगे. अगर बात किंग की रिलीज की करें तो 2026 में इसे ईद, दीवाली क्रिसमस की छुट्टी पर रिलीज किया जा सकता है.

शाहरुख खान की पिछली रिलीज फिल्मों का कलेक्शन (Shah Rukh Khan Box Office)

जाते-जाते बात 2023 में रिलीज हुईं पठान, जवान और डंकी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की कर लेते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 250 करोड़ में बनी पठान ने 1055 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था, जवान का बजट 300 करोड़ था जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1160 करोड़ का था, वहीं 120 करोड़ के बजट में बनी डंकी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 454 करोड़ का था. इन तीनों फिल्मों का टोटल कलेक्शन 2669 करोड़ था, इसके साथ ही फैंस को अब 2026 का इंतजार है जब एक बार फिर शाहरुख स्वैग के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top