Raj Kapoor Untold Story: हिंदी सिनेमा के शो मैन कहे जाने वाले राज कपूर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में कीं और बनाई भीं. राज कपूर इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है जिन्होंने बतौर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई. राज कपूर आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वो हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे. राज कपूर ने बहुत कम उम्र में अपना प्रोडक्शन हाउस बनाया जिसके पीछे एक कहानी है.
14 दिसंबर 1924 को पेशावर (अब पाकिस्तान) में जन्में राज कपूर के पिता मशहूर फिल्ममेकर और एक्टर पृथ्वीराज कपूर थे. राज कपूर के दो छोटे भाई शशि कपूर और शम्मी कपूर थे जो बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स थे. वहीं राज कपूर की फैमिली में ज्यादातर चेहरा इंडस्ट्री से है. आरके स्टूडियो बनाने से लेकर राज कपूर से जुड़े कुछ अनसुने किस्से, आइए बताते हैं.
राज कपूर ने कब और कैसे बनाया आरके स्टूडियो? (Raj Kapoor Untold Story)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कपूर एक स्टार के बेटे जरूर राज कपूर थे लेकिन पृथ्वीराज कपूर ने अपने बेटों को हमेशा संघर्ष करने की प्रेरणा दी थी और उनके बेटे उसी पैर चले. बताया जाता है कि राज कपूर को एक बार कहीं जाना था और उस दिन भारी बारिश हो रहे थी. राज ने अपने पिता से कार मांगी लेकिन उन्होंने बोला कि फ़िज़ूल के काम के लिए कार नहीं है वो बात राज कपूर को बहुत बुरी लगी और उन्होंने ठान लिया की अपने डदम पर कुछ करेंगे.

जब राज ने एक्टिंग करियर शुरू किया तो ओवरटाइम कर कर के पैसे जुटाए और महज 24 उम्र में अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू की. उस कंपनी का नाम RK Studio था और इस कंपनी की पहली फिल्म आग थी जो फ्लॉप फ्लॉप रही. वहीं इस कंपनी की पहली सुपरहिट फिल्म बरसात (1949) थी जिसमें नरगिस नजर आई थीं. इस फिल्म का एक सीन ही आरके स्टूडियो का लोगो बना था. इस प्रोडक्शन में ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, ‘बॉबी’ और ‘राम तेरी गंगा मैली’ जैसी फिल्में बनीं जो जबरदस्त रहीं.
राज कपूर का बॉलीवुड करियर (Raj Kapoor Movies)
10 साल की उम्र में राज कपूर पहली बार फिल्म इंकलाब (1935) में काम किया था जिसमें उनके पिता लीड रोल में नजर आए थे. बतौर एडल्ट राज कपूर फिल्म नील कमल (1947) में नजर आए थे जो सेमी-हिट साबित हुई थी. वहीं 1948 में राज कपूर ने पहली फिल्म डायरेक्ट की थी जिसका नाम ‘आग’ था और इसमें राज पहली बार नरगिस के साथ नजर आए थे. राज कपूर ने अपने करियर में 30 से 40 फिल्में की थीं, जिनमें से ज्यादातर सफल रहीं.

उन फिल्मों में ‘अंदाज’, ‘बरसात’, ‘जान पहचान’, ‘दास्तान’, ‘आवारा’, ‘अनहोनी’, ‘बेवफा’, ‘श्री 420’, ‘बूट पालिश’, ‘जागते रहो’, ‘फिर सुबह होगी’, ‘अनाड़ी’, ‘छलिया’, ‘जिस देश में गंगा बहती है’, ‘संगम’, ‘दीवाना’, ‘सपनों का सौदागर’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘कल आज और कल’, ‘गोपीचंद जासूस’, ‘धरम करम’ जैसी फिल्में की थीं.
राज कपूर की फैमिली में सभी हैं कलाकार (The Kapoor Family Tree)
पृथ्वीराज कपूर के तीन बेटे राज कपूर, शम्मी कपूर, शशि कपूर थे, वहीं उनकी तीन बेटियां उर्मिला, नंदी और देवी कपूर था. बेटियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन तीनो बेटे बॉलीवुड एक्टर्स बने. इनमें से बात राज कपूर की करेंगे, राज ने कृष्णा कपूर के साथ शादी की थी. इनसे राज को पांच बच्चे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, राजीव कपूर, रीमा कपूर नंदा और ऋतु कपूर जैन हुए. अगर बात सिर्फ बेटों की करें तो रणधीर कपूर ने एक्ट्रेस बबीता से शादी की जिनसे दो बेटियां करिश्मा और करीना कपूर हुईं.

ऋषि कपूर ने एक्ट्रेस नीतू कपूर से शादी की जिनके बच्चे रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी हैं. राजीव कपूर ने आरती सबरवाल से शादी की थी जिनसे कोई बच्चे नहीं हुए. रीमा नंदा की शादी बिजनेसमैन से हुई और उनके बेटे निखिल नंदा की शादी अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता से हुई. इस तरह से राज कपूर की फैमिली में ज्यादातर लोग फिल्म लाइन से ही जुड़े हैं और उनकी फैमिली बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मी फैमिली है.
राज कपूर का निधन कैसे हुआ? (Raj Kapoor Death Cause)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कपूर को अस्थमा से जुड़ी समस्या थी, जिसकी वजह से कभी-कभी उन्हें सांस की तकलीफ हो जाया करती थी. 2 जून 1988 को 63 साल की उम्र में राज कपूर का निधन हो गया था. उसी दिन हार्ट फेल होने की वजह से राज कपूर की डेथ हो गई थी. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार लेने राज कपूर दिल्ली गए थे जहां उन्हें अटैक आया था और इसके एक महीने बाद ही राज कपूर ने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली थी.