Dilip Kumar Unseen

Dilip Kumar Unseen: दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार की वो तस्वीरें जिन्हें आपने कभी नहीं देखी होंगी, प्यार-दोस्ती का मिलेगा कलेक्शन

बॉलीवुड के फेमस एक्टर दिलीप कुमार की 2025 में 102वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है. उन्होंने हिंदी सिनेमा में एक अलग ही मुकाम हासिल किया और लगभग 50 साल इंडस्ट्री पर राज किया.

Dilip Kumar Unseen
दिलीप कुमार की अनदेखी तस्वीरें

11 दिसंबर 1922 को ब्रिटिश इंडिया के पेशावर में दिलीप कुमार का जन्म युसुफ खान के नाम से हुआ था. फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उनका नाम दिलीप कुमार पड़ा था. इसी नाम से वो फेमस हुए और अपने काम के लिए कई अवॉर्ड भी हासिल किए.

Dilip Kumar Unseen
दिलीप कुमार की अनदेखी तस्वीरें

दिलीप कुमार ने 22 साल छोटी एक्ट्रेस सायरा बानो से 11 अक्टूबर 1966 को शादी की थी. एक हादसे में सायरा का मिसकैरेज हुआ और फिर वो कभी मां ना बन सकीं. आखिरी तक सायरा ने अपने पति दिलीप का साथ दिया और आज भी उनकी यादों में जी रही हैं.

Dilip Kumar Unseen
दिलीप कुमार की अनदेखी तस्वीरें

दिलीप कुमार का निधन 7 जुलाई 2021 को 98 की उम्र में हो गया था. लगभग 15 साल वो बीमार रहे और फिर अचानक उनका निधन हुआ. दिलीप कुमार को ट्रैजेडी किंग और बॉलीवुड का कोहिनूर कहा जाता था.

Dilip Kumar Unseen
दिलीप कुमार की अनदेखी तस्वीरें

दिलीप कुमार ने 1946 में रिलीज हुई फिल्म ज्वार भाटा से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में कीं और उनके करियर की आखिरी फिल्म किला (1998) थी जिसमें उन्होंने काम किया था.

Dilip Kumar Unseen
दिलीप कुमार की अनदेखी तस्वीरें

फिल्म दाग (1952) के लिए दिलीप कुमार ने बेस्ट एक्टर का पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था और इसके बाद 7 बार उन्हें इसी कैटेगरी में यही अवॉर्ड मिला. दिलीप पहले एक्टर थे जिन्होंने बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था.

Dilip Kumar Unseen
दिलीप कुमार की अनदेखी तस्वीरें

दिलीप कुमार को पद्म विभूषण और पद्म भूषण का सम्मान मिला था. वहीं पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज का खिताब भी उन्हें ही मिला. हिंदी सिनेमा की पहली एक्ट्रेस देविका रानी ने युसुफ खान को दिलीप कुमार नाम दिया था.

Dilip Kumar Unseen
दिलीप कुमार की अनदेखी तस्वीरें

फिल्म इंडस्ट्री में दिलीप कुमार के दो बेस्ट फ्रेंड्स राज कपूर और देव आनंद थे. राज कपूर तो दिलीप के बचपन के दोस्त थे, वहीं देव आनंद इंडस्ट्री में आने के बाद दोस्त बने. इन तीनों की दोस्ती की मिसाल आज भी दी जाती है.

Dilip Kumar Unseen
दिलीप कुमार की अनदेखी तस्वीरें

दिलीप कुमार की सबसे बेहतरीन फिल्मों में मुगल-ए-आजम, देवदास, नया दौर, मधुमती, गंगा जमुना, और राम और श्याम जैसी जबरदस्त फिल्में की थीं. दिलीप ने अपने करियर में लगभग 70 फिल्मों में काम किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top