बॉलीवुड के फेमस एक्टर दिलीप कुमार की 2025 में 102वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है. उन्होंने हिंदी सिनेमा में एक अलग ही मुकाम हासिल किया और लगभग 50 साल इंडस्ट्री पर राज किया.

11 दिसंबर 1922 को ब्रिटिश इंडिया के पेशावर में दिलीप कुमार का जन्म युसुफ खान के नाम से हुआ था. फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उनका नाम दिलीप कुमार पड़ा था. इसी नाम से वो फेमस हुए और अपने काम के लिए कई अवॉर्ड भी हासिल किए.

दिलीप कुमार ने 22 साल छोटी एक्ट्रेस सायरा बानो से 11 अक्टूबर 1966 को शादी की थी. एक हादसे में सायरा का मिसकैरेज हुआ और फिर वो कभी मां ना बन सकीं. आखिरी तक सायरा ने अपने पति दिलीप का साथ दिया और आज भी उनकी यादों में जी रही हैं.

दिलीप कुमार का निधन 7 जुलाई 2021 को 98 की उम्र में हो गया था. लगभग 15 साल वो बीमार रहे और फिर अचानक उनका निधन हुआ. दिलीप कुमार को ट्रैजेडी किंग और बॉलीवुड का कोहिनूर कहा जाता था.

दिलीप कुमार ने 1946 में रिलीज हुई फिल्म ज्वार भाटा से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में कीं और उनके करियर की आखिरी फिल्म किला (1998) थी जिसमें उन्होंने काम किया था.

फिल्म दाग (1952) के लिए दिलीप कुमार ने बेस्ट एक्टर का पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था और इसके बाद 7 बार उन्हें इसी कैटेगरी में यही अवॉर्ड मिला. दिलीप पहले एक्टर थे जिन्होंने बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था.

दिलीप कुमार को पद्म विभूषण और पद्म भूषण का सम्मान मिला था. वहीं पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज का खिताब भी उन्हें ही मिला. हिंदी सिनेमा की पहली एक्ट्रेस देविका रानी ने युसुफ खान को दिलीप कुमार नाम दिया था.

फिल्म इंडस्ट्री में दिलीप कुमार के दो बेस्ट फ्रेंड्स राज कपूर और देव आनंद थे. राज कपूर तो दिलीप के बचपन के दोस्त थे, वहीं देव आनंद इंडस्ट्री में आने के बाद दोस्त बने. इन तीनों की दोस्ती की मिसाल आज भी दी जाती है.

दिलीप कुमार की सबसे बेहतरीन फिल्मों में मुगल-ए-आजम, देवदास, नया दौर, मधुमती, गंगा जमुना, और राम और श्याम जैसी जबरदस्त फिल्में की थीं. दिलीप ने अपने करियर में लगभग 70 फिल्मों में काम किया था.