Dilip Kumar Saira Banu Love Story

Dilip Kumar Saira Banu Love Story: 22 साल बड़े दिलीप कुमार पर कैसे आया था सायरा बानो का दिल? जानें दिलचस्प प्रेम कहानी

Dilip Kumar Saira Banu Love Story: वैसे तो बॉलीवुड के कई सेलेब्स की लव स्टोरीज आपने सुनी या देखी होगी लेकिन कुछ कहानी ऐसी हैं जो सबसे अलग साबित हुईं. उन लव स्टोरीज में दिलीप कुमार और सायरा बानो की कहानी भी है जिनके प्यार की मिसाल सभी देते हैं. शादी के बाद अपने अंत समय तक दिलीप कुमार सायरा बानो के साथ रहे. दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार आज भले हमारे बीच ना हों लेकिन वो अपनी फिल्मों और सायरा बानो के साथ उनकी प्रेम कहानी ने उन्हें अमर कर दिया.

11 दिसंबर 1922 को ब्रिटिश इंडिया के पेशावर (अब पाकिस्तान) में मोहम्मद युसुफ खान का जन्म हुआ था और फिल्मों में आने के बाद उनका नाम दिलीप कुमार पड़ा था. आजादी के बाद इनकी फैमिली महाराष्ट्र के देवलाली आकर रहने लगी और दिलीप साहब की पढ़ाई भी वहीं हुई. पेशावर में दिलीप कुमार का बचपन गुजरा और उनके पड़ोसी राज कपूर थे, इस वजह से इनकी दोस्ती बचपन की रही. आइए आपको दिलीप और सायरा की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं.

दिलीप-सायरा की दिलचस्प है लव स्टोरी (Dilip Kumar Saira Banu Love Story)

मसूरी की रहने वाली सायरा बानो का बचपन लंदन में बीता. 12 साल की उम्र में सायरा ने पहली बार दिलीप कुमार की फिल्म देखी और उनकी दीवानी हो गईं. एक इंटरव्यू के मुताबिक, सायरा 12 की उम्र से ही दिलीप कुमार की फैन रहीं और फिर उनसे प्यार करने लगी थीं. एक्ट्रेस के मुताबिक, वो मुंबई एक्ट्रेस बनने दिलीप कुमार की वजह से ही आई थीं.

Dilip Kumar Saira Banu Love Story
Dilip Kumar Saira Banu Love Story

16 की उम्र में उन्होंने पहली बार दिलीप को देखा था. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने जब पहली बार दिलीप साहब को देखा तब उन्होंने सफेद शर्ट, सफेद पैंट और सफेद चप्पल पहनी हुई थी जिसमें वो बेहद हैंडसम लग रहे थे. बताया जाता है कि सायरा दिलीप से शादी करना चाहती थीं लेकिन उनकी उम्र में 22 साल का गैप था जो दिलीप साहब को आगे बढ़ने से रोक रहा था.

कैसे हुई थी दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी? (Dilip Kumar Saira Banu Marriage)

दिलीप कुमार सायरा को पसंद करते थे लेकिन शादी के बारे में बात नहीं करते थे. बाद में उनके खास दोस्त राज कपूर और देव आनंद ने दिलीप को सायरा से शादी के लिए तैयार किया. 11 अक्टूबर 1966 को दिलीप कुमार ने सायरा बानो के साथ धूमधाम से शादी की जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अवेलेबल हैं.

Dilip Kumar Saira Banu Love Story
Dilip Kumar Saira Banu Love Story

शादी के कुछ सालों के बाद सायरा प्रेग्नेंट हुईं लेकिन एक हादसे में उनका मिसकैरेज हुआ और वो कभी मां नहीं बन सकती थीं. ये सायरा और दिलीप की लाइफ का सबसे बड़ा हादसा था लेकिन उन्होंने आजीवन निसंतान रहने का फैसला लिया.

आखिरी तक रहा सायरा और दिलीप कुमार का साथ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक समय था जब दिलीप कुमार और सायरा बानो के बीच दरार आ गई थी. बताया जाता है कि सायरा दिलीप से इतनी नाराज थीं कि एक घर में रहकर उन्होंने दिलीप से 6 महीनों तक बात नहीं की थी. दरअसल हुआ ये था कि संतान ना हो पाने की वजह से दिलीप कुमार की फैमिली चाहती थी कि वो दूसरी शादी कर लें. ऐसा हुआ भी, हैदराबाद में दिलीप कुमार ने सायरा को बिना बताए 1981 में आसमा रहमान के साथ निकाह किया था और ये शादी दो साल तक चली लेकिन उनके साथ दिलीप कभी वो रिश्ता नहीं बना पाए. वो सायरा से बहुत प्यार करते थे और अंदर ही अंदर उन्हें ये बात खा रही थी फिर 1983 में दिलीप ने आसमा को तलाक दे दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)

इसके बाद उन्होंने सायरा बानो को सारी बात बताई, इस बात से सायरा को बहुत धक्का लगा और उन्होंने कई महीने बात नहीं की लेकिन फिर से प्यार जीता और सायरा ने दिलीप कुमार को माफ कर दिया. इसके बाद उन्होंने फैसला लिया कि वो हमेशा निसंतान रहेंगे और एक-दूसरे को अपना बच्चा या जीवनसाथी समझकर प्यार करेंगे. लगभग 15 साल दिलीप कुमार बीमार रहे और फिर 7 जुलाई 1921 को मुंबई में 98 की उम्र में उनका निधन हो गया था. दिलीप के निधन पर सायरा बानो टूट गई थीं और आज भी उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top