Dhurandhar Cast Fees

Dhurandhar Cast Fees: रणवीर सिंह समेत ‘धुरंधर’ की पूरी कास्ट को कितनी फीस मिली? यहां जानें डिटेल्स

Dhurandhar Cast Fees: 5 दिसंबर 2025 को फिल्म धुरंधर रिलीज हुई थी जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है. फिल्म धुरंधर में लीड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चे फिल्म के विलेन अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) के हो रहे हैं. फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग की और रिलीज के कुछ ही दिनों बाद इसके दूसरे पार्ट की अनाउंसमेंट भी हो चुकी है. फिल्म धुरंधर की ओपनिंग (Dhurandhar Opening Collection) 28 करोड़ से हुई और अभी तक फिल्म ने डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म धुरंधर में जबरदस्त स्टारकास्ट शामिल की गई है.

फिल्म धुरंधर के लिए रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना समेत पूरी स्टार कास्ट को अच्छी-खासी फीस दी गई है. फिल्म में एक ऐसी कहानी दिखाई गई है जिसे लोग पसंद कर रहे हैं, साथ ही इसके गाने भी जबरदस्त हैं. फिल्म धुरंधर की स्टार कास्ट को कितनी फीस मिली, इसका बजट कितना है और इसने अब तक कितनी कमाई की है, आइए पूरी डिटेल्स बताते हैं.

फिल्म धुरंधर की कास्ट को कितनी फीस मिली? (Dhurandhar Cast Fees)

फिल्म धुरंधर में पूरी स्टारकास्ट की जो फीस की रकम बताई जा रही है उसे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिखी गई है. असल में फीस को लेकर ऑफिशियल कोई पुष्टि नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स में जो रकम कास्ट को दी गई, उनकी पूरी लिस्ट यहां बताते हैं.

रणवीर सिंह: फिल्म धुरंधर में रणवीर लीड रोल में नजर आए जिन्होंने हमजा अली का रोल प्ले किया है जो एक जासूस होता है. इस रोल के लिए रणवीर को 30 से 35 करोड़ रुपए तक की फीस मिली है.

Dhurandhar Cast Fees
Dhurandhar Cast Fees

अर्जुन रामपाल: फिल्म धुरंधर में अर्जुन ने मेजर इकबाल का रोल प्ले किया है. इस रोल के लिए अर्जुन को 1 से 2 करोड़ रुपए की फीस मिली है.

संजय दत्त: फिल्म धुरंधर में संजय ने पाकिस्तानी पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया है. इस रोल के लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपए बतौर फीस चार्ज की है और उनका रोल काफी दमदार भी बताया जा रहा है.

आर माधवन: फिल्म धुरंधर में माधवन ने अजय संयल का रोल प्ले किया है जो भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवायजर अजीत डोभाल के किरदार से इंस्पायर है. माधवन को इस रोल के लिए 8 से 9 करोड़ रुपए फीस मिली है.

अक्षय खन्ना: फिल्म धुरंधर में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत नाम के पाकिस्तानी गैंगस्टर का रोल प्ले किया है. हर तरफ अक्षय के काम की तारीफ हो रही है लेकिन इस रोल के लिए उन्हें 3 से 4 करोड़ ही फीस मिली है.

Dhurandhar Cast Fees
Dhurandhar Cast Fees

सारा अर्जुन: फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह की हीरोइन का रोल सारा ने प्ले किया है. खबर है कि इस रोल के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपए फीस मिली है.

राकेश बेदी: फिल्म धुरदंधर में राकेश बेदी ने पॉलिटीशियन नाबिल गैबल का रोल प्ले किया है. इस किरदार के लिए उन्हें 50 लाख से 1 करोड़ तक की फीस दी गई है.

सौम्या टंडन: फिल्म धुरंधर में सौम्या ने अक्षय खन्ना यानी रहमान डकैत की वाइफ का रोल प्ले किया है. खबर है कि इसके लिए उन्हें 1 करोड़ रुपए फीस दी गई है.

फिल्म धुरंधर की का बजट क्या है? (Dhurandhar Budget and Collection)

फिल्म धुरंधर के राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आदित्य धर हैं. आदित्य धर के साथ इस फिल्म को ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में शाश्वत सचदेव का म्यूजिक है और इसे जियो स्टूडियोज बैनर तले बनाया गया है. कोईमोई.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म धुरंधर का बजट 250 करोड़ का है और फिल्म ने 10 दिसंबर तक 160 करोड़ रुपए तक की कमाई कर ली है. फिलहाल फिल्म सफलतापूर्वक चल रही है लेकिन ये अपना बजट पार कर पाएगी या नहीं इसके लिए आपको इंतजार करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top