Shilpa Shivanand Life Journey: 2007 से लेकर 2010 तक एक रोमांटिक-ड्रामा टीवी सीरियल चला जिसका नाम ‘दिल मिल गए’ था. ये सीरियल डॉक्टर्स की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बना था जिसमें अलग-अलग लव स्टोरीज दिखाई गई थीं. इनमें लीड लव स्टोरी डॉ अरमान मलिक और डॉ रिद्धिमा गुप्ता की दिखाई गई और इस कैरेक्टर्स को करन सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और शिल्पा शिवानंद (Shilpa Shivanand) ने निभाया था. शिल्पा का नाम अब ओहाना शिवानंद (Ohanna Shivanand) है.

10 दिसंबर 1982 को साउथ अफ्रीका में जन्मीं शिल्पा शिवानंद की पढ़ाई भी वहीं से हुई. इनके पैरेंट्स भारत के रहने वाले थे लेकिन काम के सिलसिले में वो लोग वहीं शिफ्ट कर गए थे. शिल्पा ने पढ़ाई खत्म करने के बाद मॉडलिंग करियर चुना और भारत आ गईं. यहां उन्होंने क्या-क्या काम किया और आजकल वो कहां हैं, आइए आपको बताते हैं.
शिल्पा आनंद का करियर कैसा रहा? (Shilpa Shivanand Life Journey)
2000 के आस-पास शिल्पा मुंबई आईं और यहां उन्होंने काफी टाइम संघर्ष किया लेकिन फिर इन्हें विज्ञापनों में काम मिलने लगा. शिल्पा ने आमिर खान के साथ कोका-कोला, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ लक्स सोप, डाबर पुदीन हरा और नैरोलैक पेंट्स में अमिताभ बच्चन के साथ बड़े विज्ञापनों में काम किया.
View this post on Instagram
शिल्पा ने तेलुगू फिल्म बेजवाडा पुलिस स्टेशन (2003) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 2006 में इनकी पहली बॉलीवुड फिल्म इकरार बाय चांस (2006) थी. इसके अलावा भी शिल्पा ने कई फिल्में कीं लेकिन उन्हें पहचान 2007 में एक सीरियल से मिली.
‘दिल मिल गए’ से मिली शिल्पा को पहचान (Shilpa Shivanand in Dill Mill Gayye)
शिल्पा शिवानंद को बड़ा ब्रेक 2007 में शुरू हुए दिल मिल गए से मिला जिसमें उन्होंने डॉ रिद्धिमा गुप्ता का यादगार किरदार निभाया. इन्हें आज भी लोग इसी नाम से पहचानते हैं. इसमें शिल्पा शुरू से अंत तक रहीं, लेकिन बीच में कुछ समय के लिए इन्होंने शो छोड़ दिया था और फिर रिद्धिमा का किरदार जेनिफर विंगेट ने निभाया.

फिर मेकर्स को पब्लिक डिमांड पर शिल्पा को वापस हाई अमाउंट की फीस पर बुलाना पड़ा और इस बार उनका नाम डॉ शिल्पा मल्होत्रा रखा गया. 2012 में इनकी एक फिल्म तेरी मेरी लव स्टोरीज आई और फिर 2015 में बिग मैजिक चैनल के सीरयिल महिसागर में शिल्पा नजर आईं. उसके बाद से शिल्पा आनंद गायब हुईं और काफी समय तक नजर नहीं आईं. अब अगर लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर देखते हैं तो वो पहचान में ही नहीं आती हैं.
शिल्पा शिवानंद आजकल क्या कर रही हैं?
एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया था कि उन्हें अपना नाम शिल्पा बहुत ही कॉमन लगता था इसलिए उन्होंने अपना नाम ओहाना रखा था. अब उन्हें ओहाना शिवानंद है जो धार्मिक हो चुकी हैं.
View this post on Instagram
शिल्पा ने शादी नहीं की और 43 की उम्र में वो सिंगल लाइफ जी रही हैं. शिल्पा एक्टिंग करियर से दूर और इंस्टाग्राम पर उनकी आईडी ओहाना शिवानंद नाम से है जहां वो तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर फैंस को यकीन नहीं होता कि असल में वो शिल्पा शिवानंद हैं भी या नहीं लेकिन सच ये है कि वो ही दिल मिल गए की रिद्धिमा हैं.