Shah Rukh Khan Biography: फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा नैपो किड्स और आउटसाइडर्स के बीच एक बहस छिड़ी रहती है. अक्सर कहा जाता है कि आउटसाइडर्स को बॉलीवुड में जगह मिलने में बहुत मुश्किल होती है जबकि स्टार्स के बच्चों को आसानी से काम मिल जाता है. आज से लगभग 33 साल पहले बॉलीवुड में दिल्ली से एक आम सा दिखने वाला लड़का आया था, जिसने इन सालों में 12 हजार करोड़ की संपत्ति बनाई और करोड़ों दिलों पर राज किया. उस लड़के का नाम शाहरुख खान है जिनकी उम्र अब 60 साल की हो गई है.
2 नवंबर 1965 को दिल्ली के एक साधारण परिवार में शाहरुख खान का जन्म हुआ था. इनके पिता मीर ताज मोहम्मद खान स्वतंत्रता सेनानी थे और आजादी के बाद उनकी आर्मी दफ्तर में एक कैंटीन चलती थी.
वहीं शाहरुख की मां लतीफ फातिमा खान थीं और किंग खान की एक बहन शहनाज लालारुख खान हैं. शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की, आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
शाहरुख खान का शुरुआती करियर (Shah Rukh Khan Early Career)
शाहरुख खान का पहला सीरियल दिल दरिया था लेकिन इसे ऑनएयर होने में थोड़ा समय लग गया इसलिए इनका पहला सीरियल फौजी (1989) को माना जाता है. इसमें शाहरुख ने कैप्टन अभिमन्यू का रोल प्ले किया था जिसे खूब पसंद किया गया. इसके बाद शाहरुख ने अजीज मिर्जा के सीरियल सर्कस में काम किया जो दो साल चला. इसके बाद उन्होंने ‘इडियट’, ‘वाघले की दुनिया’ और ‘उम्मीद’ जैसे सीरियल में काम किया. ‘फौजी’ में हेमा मालिनी ने शाहरुख खान के काम को देखा था और उन्होंने शाहरुख को दिल्ली फोन करके मुंबई बुलाया था. वो उनके साथ एक फिल्म करना चाहती थीं और उन्होंने शाहरुख को पहला ऑफर दिया था.

15 साल की उम्र में शाहरुख ने अपने पिता को खो दिया था और 1990 में मां की डेथ के बाद शाहरुख का मन दिल्ली में नहीं लगा. 1991 में गौरी से शादी करने के बाद वो हमेशा के लिए मुंबई आ गए. यहां शाहरुख ने ‘दिल आशना है’ समेत ‘चमत्कार’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘दीवाना’ जैसी फिल्में साइन कीं लेकिन इनकी पहली रिलीज फिल्म दीवाना (1992) थी. इस फिल्म में शाहरुख सेकेंड लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, जबकि ऋषि कपूर और दिव्या भारती लीड रोल प्ले कर रहे थे. शाहरुख इंटरवर के बाद नजर आते हैं लेकिन उसमें ही उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
शाहरुख खान की फिल्मों की लिस्ट (Shah Rukh Khan Movies)
फिल्म दीवाना हिट रही और इसके बाद उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुईं, फिर भी शाहरुख ने फिल्में साइन करना नहीं छोड़ा. एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि उनकी नई-नई शादी हुई थी और वो पहला बच्चा अपने ही घर में करना चाहते थे इसलिए वो हर तरह के रोल को एक्सेप्ट कर लेते थे.
शाहरुख खान ने अब तक 100 से ज्यादा फिल्में की हैं जिनमें ‘बाजीगर’, ‘डर’, ‘करन-अर्जुन’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कोयला’, ‘यस बॉस’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘बादशाह’, ‘मोहब्बतें’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘देवदास’, ‘कल हो ना हो’, ‘वीर जारा’, ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’, ‘माई नेम इज खान’, ‘डॉन’, ‘डॉन 2’, ‘जब तक है जान’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘रईस’, ‘जीरो’, ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं.
शाहरुख खान की पर्सनल लाइफ (Shah Rukh Khan Personal Life)
कॉलेज के टाइम में शाहरुख की लाइफ में गौरी छिब्बर आई थीं, जिनसे शाहरुख को पहली बार प्यार हुआ और आज भी वो उनसे ही प्यार करते हैं. गौरी पंजाबी फैमिली से थीं जबकि शाहरुख मुस्लिम परिवार के थे, इसलिए उनकी शादी होने में काफी प्रोबलम हुई लेकिन शाहरुख के पक्के इरादे ने सबकुछ आसान कर दिया. 25 अक्टूबर 1991 को शाहरुख खान ने गौरी छिब्बर से हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ शादी की थी.

इनका 6 साल का रिलेशनशिप था और शादी के बाद शाहरुख अपनी वाइफ गौरी, बहन लालारुख खान के साथ मुंबई आ गए थे. गौरी और शाहरुख को तीन बच्चे आर्यन खान (1998), सुहाना खान (2000) और अबराम खान (2013) हुए. शाहरुख अपने परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा के बैंडस्टैंड में ‘मन्नत’ नाम के घर में रहते हैं.
शाहरुख खान की संपत्ति (Shah Rukh Khan Net Worth)
शाहरुख खान ने ढेरों फिल्में की हैं और अब तक अच्छी खासी कमाई कर ली है. शाहरुख एक फिल्म की 50 से 60 करोड़ रुपये फीस लेते हैं, वहीं स्टेज शो के भी वो करोड़ों चार्ज करते हैं. शाहरुख खान का नाम दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. शाहरुख खान का नाम ना सिर्फ इंडिया में फेमस हैं, बल्कि दुनिया के बड़े देश में उनकी फैन-फॉलोविंग है. हाल ही में Hurun India Rich List 2025 निकली है जिसमें शाहरुख खान की नेटवर्थ 12,490 करोड़ की बताई गई है.
Best real story platform