Gaurav Khanna Biography

Gaurav Khanna Biography: बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना कानपुर में कहां से हैं, यहां जानें उनके बारे में सबकुछ

Gaurav Khanna Biography: 7 दिसंबर 2025 को Bigg Boss 19 का फिनाले हुए जिसके टॉप-2 कंटेस्टेंट्स में फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना शामिल थे. शो के होस्ट सलमान खान ने बिग बॉस 19 के विनर के तौर पर गौरव खन्ना का नाम अनाउंस किया. गौरव खन्ना ने अपने शांत स्वभाव और समझारी से इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की, साथ ही उन्हें 50 लाख रुपए Bigg Boss 19 Prize Money के रूप में मिले. गौरव खन्ना के विनर बनने के बाद लोग उनके बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानना चाहते हैं.

11 दिसंबर 1981 को गौरव खन्ना का जन्म हुआ और उनका होमटाउन यूपी में कानपुर के सिविल लाइंस एरिया में है. गौरव की शुरुआती पढ़ाई कानपुर से ही हुई और वहीं के पॉपुलर PPN College से गौरव ने ग्रेजुएशन किया. बाद में MBA करने के बाद दिल्ली में कुछ टाइम नौकरी की. कानपुर से दिल्ली और फिर मुंबई पहुंचने तक का सफर गौरव खन्ना का कैसा रहा, आइए बताते हैं.

गौरव खन्ना का एक्टिंग करियर ग्राफ कैसा रहा? (Gaurav Khanna Career)

गौरव खन्ना के पापा विनोद खन्ना बिजनेसमैन हैं, वहीं उनकी मां शशि खन्ना हाउसवाइफ हैं. गौरव खन्ना ने अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा चमोला से 2016 में शादी कर ली थी जो टीवी एक्ट्रेस हैं. आकांक्षा करियर को लेकर काफी सजग हैं इसलिए उन्होंने बच्चे ना करने का डिसीजन लिया जिसमें गौरव ने भी उनका साथ दिया. इस बात का खुलासा गौरव ने बिग बॉस 19 के दौरान किया. एमबीए करने के बाद गौरव ने एक आईटी कंपनी में नौकरी की लेकिन एक्टिंग का शौक रखने वाले गौरव ने नौकरी छोड़ी और 2003 में मुंबई आ गए.

Gaurav Khanna Career
Gaurav Khanna Career

लगभग 2 साल के संघर्ष के बाद गौरव को पहला ब्रेक भाभी सीरियल से मिला. इसके बाद गौरव ने ‘कुमकुम’, ‘सीआईडी’, ‘जीवन साथी’, ‘मेरी डोली तेरे अंगना’, ‘तेरे बिन’ जैसे सीरियल में छोटे-मोटे रोल किए. 2009 में गौरव का बतौर लीड एक्टर सीरियल आया जिसका नाम ‘ये प्यार ना होगा कम’ था, जिससे बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी डेब्यू किया था. इसके बाद भी गौरव ने कई विज्ञापन और सीरियल किए लेकिन उन्हें बड़ी पहचान अनुपमा सीरियल से मिली जब उनकी एंट्री 2021 में बतौर अनुपम कपाड़िया हुई.

गौरव खन्ना ने जीता दो रियलिटी शो (Gaurav Khanna Reality Shows Winner)

गौरव खन्ना का करियर ग्राफ 2021 के बाद बेहतरीन रहा और 2025 तो गौरव के लिए सबसे ज्यादा खास रहा. इस साल गौरव ने दो-दो रियलिटी शोज जीते जिसमें से एक Celebrity Masterchef 1 था, वहीं दूसरा Bigg Boss 19 था. गौरव के लिए ये साल लकी रहा और इसमें उन्होंने दौलत-शोहरत दोनों हासिल की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ 1’ की प्राइज मनीव 20 लाख रुपए थी वहीं ‘बिग बॉस 19’ की प्राइज मनी 50 लाख रुपए थी. दोनों रियलिटी शोज की चमचमाती ट्रॉफी के साथ गौरव खन्ना को टोटल 70 लाख रुपए मिले.

गौरव खन्ना की नेटवर्थ कितनी है? (Gaurav Khanna Net Worth)

बिग बॉस 19 के लिए गौरव खन्ना को एक एपिसोड के लिए 2.5 लाख रुपए मिलते थे, वहीं एक हफ्ते में ये कमाई 17.05 लाख रुपए की थी. गौरव इस सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट थे जिन्हें सबसे ज्यादा फीस मिलती थी. शुरू से अंत तक गौरव शो में बने रहे, इस हिसाब से बिग बॉस 19 में गौरव ने तीन लगभग साढे तीन महीने में 2.62 करोड़ की कमाई की, वहीं इसमें बिग बॉस 19 प्राइज मनी 50 लाख जोड़ दी जाए तो टोटल गौरव खन्ना ने 3.12 करोड़ की कमाई की. अब अगर गौरव खन्ना की नेटवर्थ की बात करें तो गौरव टीवी सीरियल के एक एपिसोड के लिए 2 से 3 लाख रुपए फीस लेते हैं. गौरव का मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट है, ऑडी ए6 और रॉयल एनफील्ड जैसे कार कलेक्शन हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव खन्ना की नेटवर्थ 8 से 10 करोड़ रुपए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top