Aishwarya Rai Movies: 90 के दौर में कई एक्ट्रेसेस ने काम किया जो शादी के बाद फिल्मों में कम ही एक्टिव रहीं. उनमें से एक ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) भी हैं जो अब कम फिल्में करती हैं लेकिन उनके चर्चे हमेशा बेहतरीन एक्ट्रेसेस की लिस्ट के दौरान होते रहते हैं. ऐश्वर्या राय इस साल अपना 52वां बर्थडे मना रही हैं और इस मौके पर उनकी कुछ फिल्मों पर नजर डालना तो बनता है.
ऐश्वर्या राय की बेस्ट फिल्मे (Aishwarya Rai Movies)
1 नवंबर 1973 को कर्नाटक के मैंगलुरू में जन्मीं ऐश्वर्या राय साउथ इंडिया से हैं. 1994 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद ऐश्वर्या राय ने फिल्म और प्यार हो गया (1997) से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
उसके बाद ऐश्वर्या ने कई फिल्में कीं जिनमें ऐ दिल है मुश्किल, फन्ने खां, रोबोट, दिल का रिश्ता, कुछ ना कहो, गुजारिश, रावण, जोश, बंटी और बबली जज्बा जैसी फिल्में लिस्टेड हैं, लेकिन यहां आपको उनकी कुछ बेस्ट फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.
हम दिल दे चुके सनम (Hum Dil De Chuke Sanam)
1999 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म हम दिल दे चुके सनम में सलमान खान और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे, वहीं अजय देवगन सेकेंड लीड एक्टर थे. इस फिल्म से ही ऐश्वर्या और सलमान का अफेयर शुरू हुआ था जो बाद में ब्रेकअप पर खत्म हुआ. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
देवदास (Devdas)
2002 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म देवदास एक उपन्यास पर आधारित थी. फिल्म में पारो का रोल ऐश्वर्या राय ने, देवदास का रोल शाहरुख खान ने और चंद्रमुखी का रोल माधुरी दीक्षित ने प्ले किया था. वहीं चुन्नी बाबू का रोल जैकी श्रॉफ ने प्ले किया था जो अहम किरदारों में एक थे. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
धूम 2 (Dhoom 2)
2006 में रिलीज हुई फिल्म धूम 2 के डायरेक्टर संजय गांधवी थे और आदित्य चोपड़ा इसके प्रोड्यूसर थे. इस सुपरहिट फिल्म में ऐश्वर्या राय, ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और बिपाशा बसु अहम किरदारों में थे. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
गुरू (Guru)
2007 में रिलीज हुई फिल्म गुरी के डायरेक्टर मनी रत्नम थे और ये एक कमाल की मूवी थी. फिल्म में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे, इस फिल्म के हिट होने के बाद ही अभिषेक-ऐश्वर्या ने शादी कर ली थी. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
मोहब्बतें (Mohabbatein)
2000 में रिलीज हुई आदित्य चोपड़ा की ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें एक कमाल की मूवी थी. इसमें शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे. वहीं उदय चोपड़ा, शमिता शेट्टी, जुगल हंसराज, किम शर्मा, जिमी शेरगिल और प्रीति झंगियानी को इस फिल्म से पहचान मिली थी. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
जोधा अकबर (Jodha Akbar)
2008 में रिलीज हुई आशुतोष गोवारिकर की फिल्म जोधा अकबर एक सुपरहिट मूवी थी. इस फिल्म में अकबर का रोल ऋतिक रोशन ने प्ले किया था और जोधा का रोल ऐश्वर्या राय ने निभाया था. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
ताल (Taal)
1999 में रिलीज हुई सुभाष घई की फिल्म ताल एक सुपरहिट मूवी थी. फिल्म में ऐश्वर्या राय लीड एक्ट्रेस थीं, और अक्षय खन्ना लीड एक्टर थे. वहीं अनिल कपूर इसमें सेकेंड लीड एक्टर थे. फिल्म जबरदस्त थी और आप इस फिल्म को जी5 पर देख सकते हैं.