Best Web Series on OTT: कोरोना के बाद से थिएटर्स का क्रेज लगभग खत्म सा हो गया है. अगर किसी बड़े स्टार की फिल्म या किसी बेहतरीन फिल्म का दूसरा पार्ट आ रहा है तब तो लोग उसे थिएटर में देखते हैं वरना ओटीटी पर हर तरह के कंटेंट अब आने लगा है. ओटीटी पर ढेरों वेब सीरीज अवेलेबल हैं जिनमें रोमांस, सस्पेंस, मैथोलॉजी और एक्शन देखने को मिलता है. हालांकि, कुछ ऐसी वेब सीरीज हैं जिनके अलग-अलग पार्ट्स आ चुके हैं और उन्हें लोग खूब पसंद भी करते हैं.

अगर आप ओटीटी लवर्स हैं तो फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद करते होंगे. यहां आपको पार्टनर के साथ देखने लायक भी कंटेंट मिल जाएगा और फैमिली के साथ ठहाके लगाने का मौका भी मिल जाएगा. ओटीटी पर अगर आपने यहां बताई गई वेब सीरीज नहीं देखी है तो फटाफट उन्हें अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख लीजिए.
ओटीटी पर मौजूद हैं ये बेस्ट वेब सीरीज (Best Web Series on OTT)
यहां बताई जा रही बेस्ट वेब सीरीज की लिस्ट में कई ऐसे नाम शामिल हैं जिन्हें शायद आपने देखा भी हो. फिर भी इसके अगले सीजन का इंतजार करने के साथ आप इन सीरीज का मजा एक बार फिर से ले सकते हैं.
पंचायत (Panchayat)

प्राइम वीडियो पर अवेलेबल इस सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं और तीनों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. ‘पंचायत’ एक फैमिली ड्रामा है जिसमें आपको गांव की झलक देखने को मिलेगी और आपको वहां के कल्चर के बारे में पता चलेगा.
‘मिर्जापुर’ (Mirzapur)

अगर आपको क्राइम या पूर्वांचल के बाहुबलियों के बारे में विस्तार से जानना है तो प्राइम वीडियो पर अवेलेबल इस वेब सीरीज को देख लेना चाहिए. इसके तीन सीजन आ चुके है और अब चौथे सीजन का इंतजार है.
‘गुल्लक’ (Gullak)

सोनी लिव पर अवेलेबल इस सीरीज के चार सीजन आ चुके हैं. इसमें आपको एक मिडिल क्लास फैमिली की स्थिति देखने और समझने को मिलेगी. इसके चारों सीजन काफी पसंद किए गए.
‘असुर’ (Asur)

जियो सिनेमा पर मौजूद इस सीरीज के दो पार्ट्स आ चुके हैं. इसमें क्राइम, सस्पेंस और पौराणिक कथाओं का समावेश देखने को मिलेगा. इसके दोनों पार्ट्स आपके दिमाग को हिला देंगे.
‘द फैमिली मैन’ (The Family Man)

मनोज बाजयेपी स्टारर इस वेब सीरीज के तीन पार्ट्स आ चुके हैं. इसी साल 21 नवंबर को इस सीरीज का तीसरा पार्ट रिलीज किया गया है जिसे लोगों का जमकर प्यार मिल रहा है. इस बार आपको मनोज के साथ जयदीप एहलावत भी नजर आ रहे हैं. इस सीरीज के तीनो पार्ट्स आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसमें आपको एक आम आदमी की कहानी दिखाई गई है, बताया या है कि जब हटती है तो वो क्या कर सकता है.