Dharmendra Net Worth

Dharmendra Net Worth: 65 साल के फिल्मी करियर में धर्मेंद्र ने कितनी दौलत कमाई? जानें ही-मैन की नेटवर्थ

Dharmendra Net Worth: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने 24 नवंबर 2025 को आखिरी सांस ली. 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र फिल्मों में काम कर रहे थे और उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस होगी जो 25 दिसंबर को इसी साल रिलीज होगी. इसके पहले धर्मेंद्र को फिल्म तेरी बातों ऐसा उलझा जिया (2024) में देखा गया था. धर्मेंद्र ने 1960 में बॉलीवुड डेब्यू किया था और अभी तक फिल्मों में काम कर रहे थे. धर्मेंद्र का फिल्मी करियर 65 साल तक चला और इन सालों में उन्होंने ना सिर्फ शोहरत कमाई बल्कि दौलत भी खूब कमाई.

8 दिसंबर 1935 को पंजाब में जन्में धर्मेंद्र देओल 60 के दशक में मुंबई आ गए थे. यहां फिल्मफेयर मैगजीन नेशनल न्यू टैलेंट जीता और 1960 में रिलीज हुई फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से बॉलीवुड डेब्यू किया. धर्मेंद्र ने कौन-कौन सी फिल्में कीं, इसके अलावा उनकी इनकम का सोर्स क्या था और धर्मेंद्र की नेटवर्थ कितनी है, आइए आपको इसके बारे में पूरी डिटेल्स देते हैं.

धर्मेंद्र की नेटवर्थ कितनी थी? (Dharmendra Newt Worth)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपरस्टार दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की कुल संपत्ति 450 करोड़ के आस-पास की आंकी गई है. 80 के दशक तक धर्मेंद्र को 15 से 20 लाख रुपए फीस मिलती थी और तब तक धर्मेंद्र अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए थे. धर्मेंद्र की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा रियल एस्टेट में लगा है, वहीं लोनावला में उनका 100 एकड़ का आलीशान फार्महाउस भी है.

पूरे महाराष्ट्र में धर्मेंद्र के कई घर हैं, वहीं पंजाब में उनके पैतृक निवास पर भी एक आलीशान घर बना है. धर्मेंद्र के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी रही हैं जिनका उन्हें शौक था. धर्मेंद्र का प्रोडक्शन हाउस भी है जिसमें कई फिल्में बनी जो सफल रहीं. धर्मेंद्र ने 2022 में ‘गरम धरम ढाबा’ शुरू किया जो अच्छा चलता है. धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री के उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल थे जो अच्छी फिल्मों के साथ-साथ बिजनेस भी कमाल का करते थे.

धर्मेंद्र एक फिल्म की कितनी फीस लेते थे? (Dharmendra Fee per Movie)

1960 में धर्मेंद्र ने फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से डेब्यू किया था, और रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र की पहली फिल्म के लिए उन्हें 51 रुपए फीस मिली थी. जबकि धीरे-धीरे उनकी फीस बढ़ी और बताया जाता है कि ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले के लिए उन्हें सभी कास्ट में सबसे ज्यादा धर्मेंद्र को फीस मिली थी.

Dharmendra Struggle Story

धर्मेंद्र को फिल्म शोले के लिए 1 लाख 50 हजार बतौर फीस मिली थी. 70 और 80 के दशक में धर्मेंद्र का करियर चरम पर था और वो एक फिल्म के लिए अच्छी-खासी फीस चार्ज करते थे. धर्मेंद्र की लास्ट सुपरहिट फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (2023) के लिए धर्मेंद्र को 5 करोड़ रुपए फीस मिली थी जो उनके करियर की सबसे ज्यादा थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top