Puneet Superstar Net Worth: भारत में ऐसे कई आम नागरिक हैं जो कोरोना के बाद सेलिब्रिटी बन गए. ऐसा इसलिए मुमकिन हो सका क्योंकि उसी दौर में लोग सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे. उसी दौर में पुनीत सुपरस्टार का नाम सामने आया जिनका नाम Bigg Boss OTT 2 के बाद ज्यादा पॉपुलर हुआ. पुनीत सुपरस्टार इस समय अच्छी खासी संपत्ति के मालिक (Puneet Superstar Net Worth) भी हैं.
पुनीत सुपरस्टार मीम की दुनिया में पॉपुलर हैं और उनके वीडियोज भी लोग काफी पसंद करते हैं. पुनीत ने खुद बताया था कि कैसे आम आदमी से कैसे यहां तक पहुंचे और लोगों ने उन्हें खूब प्यार भी दिया. पुनीत सुपरस्टार से जुड़ी कुछ बातें यहां आपको विस्तार में बताएंगे.
पुनीत सुपरस्टार की कितनी संपत्ति है ? (Puneet Superstar Net Worth)
मीम बॉय के नाम से फेमस 30 वर्षीय पुनीत सुपरस्टार टिकटॉकर थे. इसके बाद इंस्टाग्राम पर उनके वीडियोज आए और उनकी अजब-गजब हरकतों ने उन्हें पॉपुलर कर दिया. बिग बॉस ओटीटी 2 में जाने के बाद इंस्टाग्राम पर इनकी फैन फॉलोविंग सबसे ज्यादा बढ़ी. अब उन्हें लगभग 2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. अब अपनी वीडियो के जरिए पुनीत सुपरस्टार ब्रांड्स का प्रमोशन भी करते हैं. उनकी कमाई का जरिया सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना ही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुनीत सुपरस्टार इंस्टाग्राम से 8 से 10 लाख रुपये कमाते हैं. यूट्यूब चैनल से भी पुनीत सुपरस्टार की लाखों में कमाई होती है. अगर पुनीत सुपरस्टार की कुल संपत्ति की बात करें तो वो 55 से 60 लाख के आस-पास हो चुकी है.
कौन हैं पुनीत सुपरस्टार? (Who is Puneet Superstar)
साल 1992 में पुनीत सुपरस्टार का जन्म बिहार में हुआ था. सोशल मीडिया की दुनिया में लोग उन्हें पुनीत सुपरस्टार, Meme Boy और Lord Puneet के नाम से जानते हैं. पेशे से पुनीत एक कॉमेडियन हैं और उनके कई फनी रील्स काफी वायरल हुए थे. पुनीत पहले टिकटॉक पर वीडियो बनाते थे लेकिन बाद में इंस्टाग्राम पर छाए.

इस समय पुनीत के 2.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं और उनके रील्स पर लाखों व्यूज आते हैं. पुनीत सुपरस्टार का असली नाम (Puneet Superstar Real Name) प्रकाश कुमार है. पुनीत अपनी अतरंगी हरकतों के कारण ज्यादा फेमस हुए और लोगों को उनका यही अंदाज काफी पसंद आता है. बिग बॉस ओटीटी 2 में उनकी एंट्री भी उनके अतरंगी अंदाज के कारण ही मिली थी. इन सबमें मजे की बात ये है कि उनकी यही हरकतें उनके शो से बाहर होने का कारण भी बनी.