Suhaag vs Suhaag Collection

Suhaag vs Suhaag Collection: अमिताभ बच्चन या अजय देवगन? किसकी फिल्म ‘सुहाग’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल

Suhaag vs Suhaag Collection: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जिनके नाम एक जैसे हैं. उन फिल्मों में एक ‘सुहाग’ भी है जिनके लीड एक्टर्स अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) थे. दोनों फिल्मों की कहानी अलग-अलग थी लेकिन दोनों में दोस्ती, फैमिली और धोखे की कहानी कहानी को दिखाया गया है. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थीं लेकिन कौन सी कमाई में आगे थी ये बड़ा सवाल है.

70 के दशक में अमिताभ बच्चन की फिल्म सुहाग रिलीज हुई थी, वहीं 90 के दशक में अजय देवगन की फिल्म सुहाग आई थी. दोनों फिल्मों में जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस देखने को मिला, वहीं इन फिल्मों में गाने भी जबरदस्त थे. दोनों फिल्मों का कलेक्शन कितना था और वो कैसी फिल्में थीं, आइए बताते हैं.

अमिताभ बच्चन की ‘सुहाग’ ने कितनी कमाई की थी? (Suhaag 1979 Box Office Collection)

16 नवंबर 1979 को रिलीज हुई फिल्म सुहाग के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मनमोहन देसाई थे. फिल्म में लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल का म्यूजिक था और स्टोरी प्रयाग राज ने लिखी थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, रेखा, परवीन बाबी, कादर खान, अमजद खान, जीवन, रंजीत और निरूपा रॉय जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए थे. Sacnilk के मुताबिक, 46 साल पहले आई फिल्म सुहाग का बजट 6.92 करोड़ था, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 12.05 करोड़ था और इसका वर्डिक्ट हिट साबित हुआ था.

फिल्म में ‘तेरी रब ने बना दी जोड़ी’, ‘अट्ठारह बरस की तू होने को’, ‘मैं तो बेघर हूं’, ‘ऐ यार सुन यारी तेरी’, ‘ओ शेरोवालिए’ और ‘आज इम्तिहान है’ जैसे गाने थे जो सदाबहार रहे. फिल्म सुहाग में दिखाया गया कि विक्रम कपूर (अमजद खान) दुर्गा नाम की महिला (निरूपा रॉय) से शादी करता है और दो बेटे अमित (अमिताभ बच्चन), किशन (शशि कपूर) होने के बाद उसे छोड़ देता है.

तकदीर की मारी दुर्गा कुछ गुंडों के हाथ फंस जाती है जिससे उसका एक बेटा अमित बिछड़ जाता है. फिर किस्मत उन्हें कैसे मिलवाती है और कैसे कहानी आगे बढ़ती है ये फिल्म में देखने को मिलेगा जिसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर या यूट्यूब पर देख सकते हैं.

अजय देवगन की ‘सुहाग’ ने कितनी कमाई की थी? (Suhaag 1994 Box Office Collection)

20 अक्टूबर 1994 को रिलीज हुई फिल्म सुहाग के डायरेक्टर कुकु कोहली थे, जबकि इसके प्रोड्यूसर्स में अनिल शर्मा, बलराज ईरानी, रमेश राव का नाम शामिल था. फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, करिश्मा कपूर, नगमा, अरुणा ईरानी, सुरेश रॉय, दलिप ताहिल, टीकू तलसानिया जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए थे. Sacnilk के मुताबिक, 31 साल पहले रिलीज हुई फिल्म सुहाग में सुहाग का बजट 3 करोड़ था जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 12.05 करोड़ था और इसका वर्डिक्ट भी हिट साबित हुआ था.

अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो अजय शर्मा (अजय देवगन) और राज सिन्हा (अक्षय कुमार) दो बेस्ट फ्रेंड्स होते हैं. दोनों हमेशा मस्ती-मजाक करते हैं और एक दिन अजय अपना पासपोर्ट ढूंढता है. तब उसे पता चलता है कि उसकी असली पहचान कुछ और है जो उसकी मां (अरुणा ईरानी) ने छुपाई. अजय के पिता डॉ रवि (रोमेश शर्मा) को बॉडी पार्ट्स की स्मगलिंग करने वाला ग्रुप फंस जाते हैं.

उसके जेल जाने के बाद अजय (अजय देवगन) ठान लेता है कि वो अपने पिता को निर्दोश साबित करके रहेगा. फिल्म में आगे क्या होता है ये जानने के लिए आप इस फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते हैं. फिल्म सुहाग में ‘गोरे गोरे मुखड़े पे’, ‘कागज कलम’, ‘मैं देखूं तुम्हे’, ‘प्यार प्यार प्यार’, ‘तन्ना तन्ना’, ‘तेरे लिए जानम’ और ‘ये नखरा लड़की का’ जैसे गाने थे जो आज भी हिट हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top