Bigg Boss Winners List: 2006 में एक रियलिटी शो शुरू हुआ था जो अमेरिकन शो ‘बिग ब्रदर’ की तर्ज पर बना था. उस शो की लोकप्रियता देखते हुए भारत में ‘बिग बॉस’ के नाम से ये शो बनाया गया. पहले इसमें कई होस्ट बदले गए लेकिन बाद में इसकी कमान बॉलीवुड स्टार सलमान खान के हाथों में दे दी गई और आज 19 सीजन के बाद भी ये शो चर्चा में रहता है.
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के 18 सीजन आ चुके हैं और सभी हिट रहे. 18 विनर और उन्हें प्राइज मनी क्या मिली इसकी पूरी लिस्ट आपके लिए लाए हैं, तो आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
बिग बॉस में कौन-कौन बना विनर? (Bigg Boss Winners List)
2007 में आए ‘बिग बॉस’ सीजन 1 में राहुल रॉय विनर बने थे. उस सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था. राहुल को बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 1 करोड़ रुपए प्राइज मनी मिली थी.

2008 में आए ‘बिग बॉस’ सीजन 2 में आशुतोष कौशिक विनर घोषित हुए थे. उस सीजन को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था. आशुतोष को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 1 करोड़ रुपए प्राइज मनी मिली थी.

2009 में टेलीकास्ट हुए ‘बिग बॉस’ सीजन 3 के विनर विंदु दारा सिंह थे. उस सीजन को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था. विंदु को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 1 करोड़ रुपए प्राइज मनी मिली था.

2010 में आए ‘बिग बॉस’ सीजन 4 की विनर श्वेता तिवारी बनी थीं और ये शो जीतने वाली श्वेता पहली फीमेल कंटेस्टेंट थीं. इसी सीजन से सलमान खान इस शो के होस्ट बने और आज तक बने हैं. श्वेता को 1 करोड़ प्राइज मनी मिली थी.

2011 में आए बिग बॉस 5 की विनर जूही परमार थीं, जिन्हें प्राइज के तौर पर 1 करोड़ रुपए मिले थे. इस सीजन को सलमान खान के साथ संजय दत्त ने होस्ट किया था.

2012 में टेलीकास्ट हुए बिग बॉस 6 की विनर उर्वशी ढोलकिया थीं. इसी सीजन से बिग बॉस की प्राइज मनी आधी हो गई थी. उर्वशी को 50 लाख रुपये और ट्रॉफी मिली थी.

2013 में आए बिग बॉस सीजन 7 की विरन भी एक लेडी बनीं जिनका नाम गौहर खान थीं. इस सीजन की विनर गौहर को 50 लाख रुपए प्राइज मनी मिली थी.

2014 में आए बिग बॉस सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी थे, जिन्हें प्राइज मनी के तौर पर 50 लाख रुपए मिले थे. ये सीजन खूब पॉपुलर हुआ था और लोगों ने इसे पसंद भी किया था.

2015 में आए बिग बॉस सीजन 9 के विनर प्रिंस नरूला थे जिन्हें 50 लाख रुपए मिले थे. इस सीजन ने लोगों को खूब एंटरटेन किया था और टीआरपी भी हाई रही.

2016 में टेलीकास्ट हुए बिग बॉस सीजन 10 के विनर मनवीर गुर्जर थे, जिन्हें 40 लाख रुपए प्राइज मिले थे. ये पहला ऐसा सीजन था जब नॉन-सेलिब्रिटीज भी इस शो में शामिल हुए थे और मनवीर उनमें एक थे.

2017 में आए बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे बनी थीं, जिन्हें 44 लाख रुपए प्राइज मनी मिली थी. इस सीजन ने भी जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया था और टीआरपी हाई थी.

2018 में आए बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ थीं, जिन्हें 30 लाख रुपए प्राइज मनी मिली थी. शो में दीपिका का दमदार एंगल देखने को मिला था और शो हिट रहा.

2019 में आए बिग बॉस सीजन 13 के विनर दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला थे, इन्हें प्राइज मनी के तौर पर 50 लाख रुपए मिले थे. इस सीजन को सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली थी.

2020 में आए बिग बॉस सीजन 14 की विनर रुबीना दिलैक थीं, जिन्हें 36 लाख रुपए प्राइज मनी मिली थी. इस सीजन में सबसे कम प्राइज मनी विनर को मिली थी.

2021 में आए बिग बॉस सीजन 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश थीं, जिन्हें 40 लाख रुपए प्राइज मनी मिली थी. इस सीजन की लोकप्रियता कम रही और इसलिए अगली बिग बॉस की थीम बदली गई थी.

2022 में आए बिग बॉस सीजन 16 के विनर एमसी स्टैन थे, जिन्हें सबसे कम प्राइज मनी 31.8 लाख रुपए मिली थी. इस सीजन की लोकप्रियता इतनी थी कि सीजन को एक महीना और बढ़ाया गया था.

2023 में आए बिग बॉस सीजन 17 के विनर मुनव्वर फारुकी थे, जिन्हें प्राइज मनी 50 लाख मिली थी. इस सीजन को भी काफी पसंद किया गया था और मुनव्वर को भी खूब पसंद किया गया था.

2024 में आए बिग बॉस सीजन 18 के विनर करनवीर मेहरा थे, जिन्हें 50 लाख रुपए प्राइज मनी मिली थी. इसी सीजन से बिग बॉस की ट्राफी भी नए डिजाइन में आई थी.

इन दिनों बिग बॉस 19 चल रहा है और इस सीजन में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट जैसे कंटेस्टेंट्स का पलड़ा भारी है. हालांकि 24 अगस्त से चल रहे बिग बॉस 19 का फिनाले दिसंबर या जनवरी के आस-पास होगा.